उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सचिवालय में समूह ग और घ की उपस्थिति को लेकर नया आदेश जारी - COVID-19

राज्य में कोरोना संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसको देखते हुए अब फिर एक बार नए आदेशों और नियमों को लागू किया जा रहा है. इसी कड़ी में सचिवालय के विभागों में भी कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर एक नया आदेश जारी किया गया है.

Dehradun
सचिवालय में समूह ग और घ की उपस्थिति को लेकर नया आदेश जारी

By

Published : Jul 31, 2020, 10:37 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर शुक्रवार को सरकार ने सचिवालय में कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर नया निर्णय लिया है, जिसके तहत अब सचिवालय में समूह ग और घ के कर्मचारियों की 50% उपस्थिति ही रखी जाएगी.

दरअसल, राज्य में कोरोना संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसको देखते हुए अब फिर एक बार नए आदेशों और नियमों को लागू किया जा रहा है. इसी कड़ी में सचिवालय के विभागों में भी कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर एक नया आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत अब सचिवालय के अनुभागों में समूह ग और घ के कर्मियों की 50% उपस्थिति ही रखी जाएगी. वहीं, समूह क और ख के लिए आदेश पूर्ववत की तरह ही रहेंगे.

पढ़े-बदरीनाथ NH पर टूटकर गिरी पहाड़ी, हाईवे पर बिखरा मलबा

आपको बता दें कि पिछले दिनों आदेश जारी करते हुए समूह ग और घ के लिए 75% उपस्थिति के आदेश जारी हुए थे, लेकिन संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण एक बार फिर शासन ने इस निर्णय को वापस ले लिया है. अपर मुख्य सचिव कार्मिक ने इस आदेश को जारी किया है. सचिवालय में 13 जुलाई को समूह ग और घ के लिए 75% उपस्थिति किए जाने के आदेश हुए थे लेकिन अब नए आदेश में 50% कर्मचारियों को ही आने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details