उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून अस्पताल में नई और पुरानी बिल्डिंग के फेर में फंसे मरीज, बढ़ी परेशानी - उत्तराखंड की खबर

दून अस्पताल की नई ओपीडी बेहद ही जल्दबाजी में शुरू की गई है. जिसके कारण तीमारदारों और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

image.
अधूरी तैयारियों में खुली नई ओपीडी

By

Published : Feb 10, 2020, 3:14 PM IST

देहारादून: दून अस्पताल की नई ओपीडी लगभग बनकर तैयार हो चुकी है और दून अस्पताल से सभी प्रशासनिक काम भी नई ओपीडी में होना शुरू हो गए हैं, लेकिन जिस तरह जल्दबाजी में इसकी शुरुआत की गई है उसका पूरा खामियाजा मरीजों और तीमारदारों को भुगतना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि नई ओपीडी में अभी पूरी तरह काम शुरु नहीं किए गए हैं, जिसके कारण मरीजों को नई बिल्डिंग से पूरानी बिल्डिंग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. वहीं, इस ओपीडी में पार्किंग व्यवस्था भी नहीं की गई है, ऐसे में आए दिन सीपीयू तीमारदारों की गाड़ियों का चालान काट रही है.

बता दें कि, दून अस्पताल की नई ओपीडी बेहद ही जल्दबाजी में शुरू की गई है. जिसके कारण तीमारदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ओपीडी में पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण लोगों को सड़क पर ही अपने वाहन खड़े करने पड़ रहे हैं. जिस पर सीपीयू उनके वाहनों के चालान कर रही है.

पढ़ें- अल्मोड़ा: भारतीय सेना ब्रिटिश आर्मी के साथ करेगी संयुक्त युद्धाभ्यास, आतंकवाद के सफाए पर जोर

दून अस्पताल के एमएस के. के. टम्टा ने बताया कि नई ओपीडी में अंडर ग्राउंड पार्किंग बनी हुई है, लेकिन पार्किंग के लिए रोड नहीं बनी है. उनका कहना है कि ओपीडी बनाने वाली कंपनी राजकीय निर्माण ने पैसै न होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया है, उनका कहना है कि जब पैसे आएंगे तब जाकर ही अंडर ग्राउंड पार्किंग के लिए रोड बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details