उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में हेड मास्टर के 700 से ज्यादा पद खाली, मंत्री ने निकाला फॉर्मूला, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव - उत्तराखंड शिक्षा विभाग

प्रदेश के कुल 932 इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 700 से अधिक पद खाली चल रहे हैं. इन पदों को भरने के लिए सरकार ने नया रास्ता निकाला है. इसका प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में लाया जाएगा.

Arvind Pandey
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

By

Published : Jul 26, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 5:10 PM IST

देहरादून: चुनावी साल होने के चलते प्रदेश के शिक्षकों को एक और बड़ा तोहफा मिल सकता है. इसके तहत प्रदेश के इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के खाली चल रहे पदों को भरे जाने के लिए सरकार अब हेड मास्टर पद पर 5 साल की सेवा की शर्तों को हटाने की तैयारी कर रही है. इसका प्रस्ताव 27 जुलाई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में लाया जा सकता है.

गौरतलब है कि इस संबंध में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं. ऐसे में यदि कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो हेड मास्टर पद पर 5 साल की सेवा की शर्तें हट जाएंगी.

पढ़ें-CM धामी ने की पुलिस कर्मियों से अपील, ग्रेड पे को लेकर सरकार का करें सहयोग

वर्तमान में प्रदेश के कुल 932 इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 700 से अधिक पद खाली चल रहे हैं. इनमें तदर्थ प्रधानाचार्य और प्रभारी प्रधानाचार्य किसी तरह अतिरिक्त कार्यभार संभाल कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में कैबिनेट बैठक में यदि हेड मास्टर पद पर 5 साल की सेवा की शर्तों को हटाने का फैसला लिया जाएगा, तो इससे लगभग 400 प्रधानाचार्यों की तैनाती प्रदेश के इंटर कॉलेजों में हो सकेगी.

Last Updated : Jul 26, 2021, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details