देहरादून:वनों की सुरक्षा के लिए फॉरेस्ट रेंजर्स की भूमिका काफी अहम होती है. इस बार उत्तराखंड वन विभाग को 26 नए युवा फॉरेस्ट रेंजर मिले हैं. यह सभी अफसर महाराष्ट्र से 18 महीनों की कठिन ट्रेनिंग पूरी कर प्रदेश लौटे हैं. ईटीवी भारत ने इन सभी रेंजर्स से खास बातचीत की है.
इन सभी 26 युवा अधिकारियों में 9 महिला अधिकारी भी शामिल हैं. यह सभी अधिकारी 6 महीने का प्रोबेशन पीरियड पूरा कर अब जल्द ही फॉरेस्ट रेंजर अधिकारी के तौर पर अपना पदभार संभालेंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में इन युवा फॉरेस्ट रेंजरों ने अपने जिंदगी के सफर से जुड़ी कई बाते सांझा की. उन्होंने बताया कि अधिकारी बनने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का पेपर निकाला. जिसके बाद रैंकिंग के आधार पर उन्हें फॉरेस्ट रेंजर की जिम्मेदारी दी गई.