देहरादून: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Higher Education Minister Dhan Singh Rawat) ने सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की (higher education review meeting). बैठक उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में इसी शैक्षिक सत्र से ही नई शिक्षा नीति लागू की जाएगी (New education policy).
मंत्री ने कहा कि सभी महाविद्यालयों में 100 प्रतिशत फैकल्टी के पद भरे जाएंगे और जहां पर कमी बनती है तो उन पदों पर रिक्त पदों के सापेक्ष डीपीसी और गेस्ट फैकल्टी के तहत भरा जाए. ताकि छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके. उच्च शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महाविद्यालयों में शिक्षणेत्तर के पदों को जल्द ही पदोन्नति के साथ भरा जाए. साथ ही सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देशित किया कि शैक्षणिक कैलेंडर इसी सत्र से लागू किया जाए, जिससे की सही समय पर परीक्षा परिणाम घोषित कर प्रत्येक वर्ष दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा सके.
पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से संबंधित विशेषज्ञ समिति का पुनर्गठन किया