उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इसी सत्र से प्रथम सेमेस्टर में लागू होगी नई शिक्षा नीति, तैयारियां पूरी - नई शिक्षा नीति 2020

उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के अंतर्गत वर्तमान शैक्षिक सत्र से नई शिक्षा नीति-2020 को लागू किया जाएगा. इसकी तैयारियां विभागीय स्तर पर पूरी कर दी गई हैं. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राज्य में नई शिक्षा नीति-2020 को लागू करने को लेकर विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की.

national education policy
नई शिक्षा नीति

By

Published : Jun 5, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 1:17 PM IST

देहरादूनःप्रदेश में उच्च शिक्षा के अंतर्गत वर्तमान शैक्षिक सत्र से नई शिक्षा नीति-2020 को लागू किया जाएगा. नई शिक्षा नीति को राज्यभर के राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रथम सेमेस्टर शुरू किया जाएगा, जिसकी तैयारियां विभागीय स्तर पर पूरी कर दी गई हैं. राज्य में एनईपी (new education policy) लागू करने में निजी विश्वविद्यालयों की भागीदारी बेहद जरूरी है.

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Higher Education Minister Dhan Singh Rawat) ने राज्य में नई शिक्षा नीति-2020 को लागू करने को लेकर डीआईटी विश्वविद्यालय में राज्य के निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की. डॉ. रावत ने बताया कि सूबे में आगामी जुलाई माह से उच्च शिक्षा के अंतर्गत प्रथम सेमेस्टर में नई शिक्षा नीति-2020 राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में लागू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि एनईपी लागू करने को लेकर निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई.
ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से लगेंगे रोजगार को पंख, कुमाऊं कमिश्नर ने रथ को दिखाई हरी झंडी

डॉ. रावत ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत स्वरोजगार, भारतीय ज्ञान परंपरा, च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस), क्रेडिट बैंक पर फोकस रहेगा. उन्होंने बताया कि विभिन्न निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों द्वारा एनईपी लागू करने को लेकर अपने-अपने विचार रखे. साथ ही अपने शिक्षण संस्थानों द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी साझा की. बैठक में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन के जोशी ने राज्य सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा तैयार पाठ्यक्रम एवं एनईपी गाइडलाइन का प्रस्तुतिकरण दिया.

Last Updated : Jun 5, 2022, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details