देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा आयोजित ग्रेजुएशन स्तर की परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी (13 accused arrested in paper leak case) हो चुकी है. इस बीच नया खुलासा यह हुआ है कि इस परीक्षा को जिन तीन पालियों में किया गया, उन सभी के पेपर लीक किये गए थे. जिसके बाद शक की सुई अब आयोग के कर्मचारी और अधिकारियों पर ही घूमने लगी है. उधर विपक्षी दल कांग्रेस ने इस परीक्षा में सेलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति देने की मांग करके सभी को हैरान कर दिया है.
उत्तराखंड में इन दिनों यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला (UKSSSC paper leak case) छाया हुआ है. एक दिन पहले ही मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने इस्तीफा दे दिया (S Raju resigned) था. वहीं, अब तक इस मामले में एसटीएफ की तरफ से 13 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. उधर आयोग के कर्मचारियों पर अब शक की सुई और भी ज्यादा घूमने लगी है. ऐसा इसलिए क्योंकि एसटीएफ ने अपनी जांच में पाया है कि ग्रेजुएशन स्तर की इस परीक्षा को तीन पालियों में कराया गया था और इन सभी पालियों में पेपर लीक हुए थे.