उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक्शन में नवनियुक्त डीआईजी गढ़वाल, थाना प्रभारियों को दिए निर्देश - उत्तराखंड न्यूज

देहरादून की नई डीआईजी नीलू गर्ग ने पदभाल संभालते ही जिले को क्राइम मुक्त करने की कोशिश शुरू कर दी है. जिसे लेकर उन्होंने जनपदों के प्रभारियो को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

dehradun
नई डीआईजी गढ़वाल

By

Published : Dec 19, 2020, 8:00 PM IST

देहरादून:डीआईजी गढ़वाल नीलू गर्ग ने पदभार संभालते ही दूसरे दिन क्षेत्र के जनपदों के प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने कहा कि जनपदों में महिला सुरक्षा को प्राथमिकता के आधार पर इस तरह से सुदृढ़ व व्यवस्थित किया जाय कि देर रात अकेले यात्रा करने पर भी महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें. साथ ही डीआईजी गढ़वाल राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से शिष्टाचार भेंट भी की.

पढ़ें-लापरवाही पर नपा ISBT चौकी प्रभारी, डीजीपी के आदेश पर लाइन हाजिर

डीआईजी गढ़वाल ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए कहा कि थाना और चौकी स्तर पर फरियादी को समय से न्याय मिलना सुनिश्चित किया जाय. लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही पुलिस कर्मियों का व्यवहार जितना सख्त अपराधियों के साथ हो उतना ही सौम्य व्यवहार आम जनता के साथ रहे. इसके अलावा मादक पदार्थों के आदी हो चुके व्यक्तियों से नशा छुड़वाने (De Addiction) की कार्रवाई भी पुलिस द्वारा करायी जाए.

डीआईजी गढ़वाल नीलू गर्ग ने बताया की मादक पदार्थों के कारोबारियों पर सख्ती से कार्रवाई करने के साथ ही उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को सीज करने की कार्रवाई करने के लिए भी सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details