उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन्यजीव पर्यटन के लिए विकसित होंगे नए डेस्टिनेशन, कॉर्बेट पार्क पर सैलानियों का दबाव होगा कम

कॉर्बेट नेशनल पार्क में सैलानियों के बढ़ते दबाव को नए डेस्टिनेशन के जरिए कम किया जाएगा. वन महकमा इसके लिए विभागीय स्तर पर तेजी से कार्य कर रहा है. लिहाजा, वन महकमे ने राजाजी पार्क समेत दूसरी जगहों पर नए डेस्टिनेशन को लेकर रोड मैप तैयार किया है.

वन्यजीव पर्यटन

By

Published : Aug 25, 2019, 7:29 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में जल्द वन्यजीव पर्यटन के लिए नए डेस्टिनेशन विकसित किए जाएंगे. इसके लिए वन महकमा कवायद में जुट गया है. कॉर्बेट पार्क में सैलानियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए वन विभाग ने राजाजी पार्क समेत अन्य जगहों पर नए डेस्टिनेशन को लेकर रोडमैप तैयार कर रहा है. ऐसे में वन्यजीव पर्यटन का शौक रखने वाले सैलानियों के लिए एक अच्छी खबर है.

वन्यजीव पर्यटन के लिए विकसित होंगे नए डेस्टिनेशन.

गौर हो कि, उत्तराखंड का कॉर्बेट नेशनल पार्क वन्यजीव पर्यटन के लिहाज से बेहद खास माना जाता है. वन्यजीव पर्यटन का शौक रखने वाले 70 फीसदी सैलानी कॉर्बेट पार्क में ही आते हैं. साल 2018-19 में करीब 28 लाख 32 हजार 81 पर्यटक पहुंचे. जिससे पार्क प्रशासन को करीब 8 करोड़ 64 लाख 54 हजार 812 रुपये की आमदनी हुई.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी आपदाः प्रशासन का ये सच आया सामने, ग्रामीण बोले- सुन ली होती गुहार तो बच जाती जिंदगियां

वहीं, कॉर्बेट पार्क में शूट हुए मैन वर्सेस वाइल्ड के एपिसोड के प्रसारित होने के बाद संख्या बढ़ने और तेजी आने की उम्मीद है. कॉर्बेट पार्क पर पहले से ही सैलानियों का काफी दबाव है. लिहाजा बढ़ते दबाव को देखते हुए वन महकमे ने राजाजी पार्क समेत दूसरी जगहों पर नए डेस्टिनेशन को लेकर रोड मैप तैयार किया है.

प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि राजाजी पार्क में हाथी पहले से ही मौजूद हैं. अब टाइगर्स की भी अच्छी खासी संख्या हो चुकी है. इसके अलावा किंग कोबरा भी राजाजी में मौजूद हैं. ऐसे में राजाजी में सैलानियों के लिए एक नए डेस्टिनेशन को तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा बाकी जगहों के लिए भी खाका तैयार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details