उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'13 डिस्ट्रिक्ट- 13 डेस्टिनेशन' की मुहिम तेज, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - 13 डिस्ट्रिक्ट और 13 डेस्टिनेशन

राज्य में नए पर्यटक स्थल विकसित करने के लिए 13 डिस्ट्रिक्ट और 13 डेस्टिनेशन को लेकर राज्य सरकार की मुहिम तेज हो गई है. थीम आधारित इस योजना के तहत सभी जिलों में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है.

'13 डिस्ट्रिक्ट और 13 डेस्टिनेशन' की मुहिम तेज

By

Published : Nov 20, 2019, 3:41 PM IST

देहरादून: प्रकृति सौंदर्य से परिपूर्ण राज्य में नए पर्यटक स्थल विकसित करने के लिए 13 डिस्ट्रिक्ट-13 डेस्टिनेशन की राज्य सरकार की मुहिम तेज हो गई है. थीम आधारित इस योजना के तहत सभी जिलों में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है. कुछ जगह प्रथम चरण के कार्यों की औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही जमीनी स्तर पर काम शुरू हो जाएगा.

'13 डिस्ट्रिक्ट और 13 डेस्टिनेशन' की मुहिम तेज

पढ़ें: गदरपुर में 'जात्रा गान' की धूम, बंगाली संस्कृति को बचाने की पहल

गौरतलब है कि देवभूमि उत्तराखंड पर्यटन क्षेत्र के में विश्वविख्यात है. यहां ब्रिटिश काल से ही नैनीताल, मसूरी, रानीखेत, चकराता समेत तमाम पर्यटन स्थल विकसित किये गए थे. जहां अमूमन सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है. इन्हीं वजह से कई बार पर्यटकों को असुविधाएं भी झेलनी पड़ती हैं.

जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सत्ता संभालने के साथ ही 13 जिले 13 डेस्टिनेशन विकसित करने की योजना बनाई है. ताकि आने वाले समय मे पर्यटकों को प्रदेश में नए पर्यटक स्थलों से रूबरू कराया जा सके. साथ ही इस थीम से यहां के स्थानीय निवासियों को भी नए रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे.

वहीं, पर्यटन एवं विकास परिषद की मानें तो पिथौरागढ़, टिहरी, यमुना घाटी, नैनीताल समेत कुछ जिलों में पहले चरण के कार्यों को गति देने की दिशा में एक्सपर्ट की राय ली जा रही हैं. अगले साल तक इस प्रोजेक्ट को पूर्ण कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details