उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीख का ऐलान, जानें कब होंगी परीक्षाएं - उत्तराखंड शिक्षा समाचार

उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए तय की गई तारीख में संशोधन किया है. अब बोर्ड परीक्षाओं के लिए नई तारीख का ऐलान किया गया है. इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षाओं को 22 जून से 25 जून तक करवाने का निर्णय लिया है.

uk board exams news
बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीख का ऐलान.

By

Published : Jun 8, 2020, 9:13 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में बोर्ड की परीक्षाओं के लिए नई तारीख तय की गई है. पहले परीक्षाओं के लिए जारी की गई समय सारणी को अब बदल दिया गया है. शिक्षा विभाग ने अब तक 20 जून से 23 जून तक बची हुई परीक्षाओं को कराए जाने का ऐलान किया था, लेकिन अब विभाग ने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षाओं को 22 जून से 25 जून तक करवाने का निर्णय लिया है.

दरअसल, लॉकडाउन के चलते इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा को पूरा नहीं कराया जा सका था. ऐसे भी बची हुई परीक्षाओं के लिए कसरत की जा रही थी. नई तारीखों के ऐलान होने के बाद अब शिक्षा विभाग को परीक्षाएं कराने के लिए ज्यादा समय मिल सकेगा और बची हुई परीक्षाओं के लिए परीक्षा सेंटरों में और बेहतर तैयारियां हो सकेंगी.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

इसके मद्देनजर सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर नई तारीखें लागू करने के मद्देनजर तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details