देहरादून:उत्तराखंड में बोर्ड की परीक्षाओं के लिए नई तारीख तय की गई है. पहले परीक्षाओं के लिए जारी की गई समय सारणी को अब बदल दिया गया है. शिक्षा विभाग ने अब तक 20 जून से 23 जून तक बची हुई परीक्षाओं को कराए जाने का ऐलान किया था, लेकिन अब विभाग ने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षाओं को 22 जून से 25 जून तक करवाने का निर्णय लिया है.
दरअसल, लॉकडाउन के चलते इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा को पूरा नहीं कराया जा सका था. ऐसे भी बची हुई परीक्षाओं के लिए कसरत की जा रही थी. नई तारीखों के ऐलान होने के बाद अब शिक्षा विभाग को परीक्षाएं कराने के लिए ज्यादा समय मिल सकेगा और बची हुई परीक्षाओं के लिए परीक्षा सेंटरों में और बेहतर तैयारियां हो सकेंगी.