उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश AIIMS में राज्यवासियों के लिए खुला नया ओपीडी काउंटर, मरीजों को मिलेगी राहत - OPD Registration News at AIIMS

ऋषिकेश एम्स में स्थानीय और राज्य के अन्य क्षेत्रों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए अलग ओपीडी काउंटर खोला गया है. वहीं, एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स न्यूज OPD Registration News at AIIMS
एम्स में बनाए गए नए ओपीडी पंजीकरण काउंटर

By

Published : Dec 13, 2019, 10:28 PM IST

ऋषिकेश:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में स्थानीय और राज्य के अन्य क्षेत्रों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए अलग ओपीडी काउंटर खोल दिया है. ऐसे में अब राज्य से दूरस्थ इलाकों से एम्स अस्पताल आने वाले रोगियों को पंजीकरण कराने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

बता दें कि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने उत्तराखंड के मरीजों को सुविधाएं देने के लिए अलग से ओपीडी काउंटर शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं. शुक्रवार शाम से ही एम्स के ओपीडी ब्लॉक में यह सुविधा शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़े:रामबाण है कुलथी दाल, अनेक बीमारियों से आपको रखती है दूर

निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने बताया कि एम्स ऋषिकेश में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है. संस्थान अस्पताल में मरीजों को होने वाली दिक्कतों को कम करने और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की दिशा में सतत रूप से प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि संस्थान में खोले गए दो नए पंजीकरण केंद्रों से स्थानीय और राज्यवासियों को ओपीडी रजिस्ट्रेशन में सहूलियत होगी और उन्हें इसके लिए लंबी लाइनों में अधिक वक्त जाया नहीं करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details