देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में एक बार फिर कोरोना का मामला सामने आया है. इस बार महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अनुभाग-2 में काम करने वाला कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव निकला है. एहतियात के तौर पर अनुभाग को सील कर दिया गया है.
इसके अलावा संक्रमित मरीजों के साथ काम करने वाले अन्य कर्मचारियों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. इस बारे में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अनुभाग में कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने की सूचना है. विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है. पहले से ही सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि तबीयत खराब होने पर वे कार्यालय न आएं और अपना टेस्ट कराएं. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में कौन-कौन लोग आए थे. इसकी भी जानकारी ली जा रही है. ताकि उन्हें भी एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन किया जा सके.