उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ कोरोना जांच घोटाले पर अब नई कमेटी करेगी जांच, कार्रवाई तक कब पहुंचेगा महकमा - कोरोना टेस्ट घोटाले

हरिद्वार महाकुंभ 2021 (Haridwar Mahakumbh 2021) में कथित कोरोना टेस्ट घोटाले (corona test scam) में स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर जांच कराने के मूड में नजर आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में एक और समिति गठित कर दी है. ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य विभाग की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि जिलाधिकारी और एसआईटी भी इस मामले में अपनी जांच रिपोर्ट दे चुकी है. बावजूद इसके दोबारा से जांच क्यों कराई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 24, 2022, 9:28 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ 2021 (Haridwar Mahakumbh 2021) में हुए कथित कोरोना टेस्ट घोटाले (corona test scam) पर सरकार जांच रिपोर्ट के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रही है. स्थिति यह है कि इस मामले में अब स्वास्थ्य विभाग ने एक और समिति गठित कर इस मामले को उलझा दिया है.

कुंभ 2021 के दौरान कोरोना की जांच में हुई गड़बड़ी मामले पर लंबे समय बाद भी अब तक जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं हो पाई है. हालांकि, कोरोना जांच करने वाली निजी कंपनियों के संचालकों को जेल की हवा खानी पड़ी है, लेकिन इस मामले में सरकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह से बचे हुए हैं. हालांकि, प्रकरण के सामने आने के बाद स्वास्थ्य मेला अधिकारी समेत एक और स्वास्थ्य अधिकारी को निलंबित किया गया था, लेकिन अब सरकार ने इन अधिकारियों को भी बहाल कर दिया है.

कुंभ कोरोना जांच घोटाले पर अब नई कमेटी करेगी जांच.
पढ़ें- हरिद्वार कुंभ में जिस लैब ने किए लाखों टेस्ट, उसका पता निकला फर्जी

बड़ी बात यह है कि मामले में फिर जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है. स्वास्थ्य महानिदेशक की अध्यक्षता में यह कमेटी मामले की जांच करेगी. वैसे आपको बता दें कि इस मामले में पहले ही विजिलेंस के साथ जिलाधिकारी, एसआईटी और ईडी तक जांच कर चुकी है.

जिलाधिकारी और एसआईटी भी इस मामले में अपनी जांच रिपोर्ट दे चुकी है, लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद फिर इस मामले की जांच करवाई जा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि बार बार जांच कराने से यह मामला उलझ सकता है. उधर, इस तरह से मामले की एक बार फिर जांच कराने से स्वास्थ्य विभाग और सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details