हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ 2021 (Haridwar Mahakumbh 2021) में हुए कथित कोरोना टेस्ट घोटाले (corona test scam) पर सरकार जांच रिपोर्ट के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रही है. स्थिति यह है कि इस मामले में अब स्वास्थ्य विभाग ने एक और समिति गठित कर इस मामले को उलझा दिया है.
कुंभ 2021 के दौरान कोरोना की जांच में हुई गड़बड़ी मामले पर लंबे समय बाद भी अब तक जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं हो पाई है. हालांकि, कोरोना जांच करने वाली निजी कंपनियों के संचालकों को जेल की हवा खानी पड़ी है, लेकिन इस मामले में सरकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह से बचे हुए हैं. हालांकि, प्रकरण के सामने आने के बाद स्वास्थ्य मेला अधिकारी समेत एक और स्वास्थ्य अधिकारी को निलंबित किया गया था, लेकिन अब सरकार ने इन अधिकारियों को भी बहाल कर दिया है.