उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने रिपीट की तीरथ की टीम-11, राज्यमंत्रियों को किया प्रमोट - Pushkar Singh Dhami's cabinet

पुष्कर सिंह धामी ने अपनी कैबिनेट में पूर्ववर्ती सरकार के सभी मंत्रियों को शामिल किया है. राज्यमंत्री के तौर पर काम करने वाले नेताओं को भी प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

new-cm-pushkar-singh-dhami-repeat-the-cabinet-of-the-previous-government
पिछली कैबिनेट को पुष्कर सिंह धामी ने किया रिपीट

By

Published : Jul 4, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 10:52 PM IST

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के बतौर 11 में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. मुख्यमंत्री के साथ ही तीरथ कैबिनेट में शामिल सभी कैबिनेट मंत्रियों को भी पुष्कर कैबिनेट में जगह दी गई है. इन सबके अतिरिक्त धन सिंह रावत, रेखा आर्य और स्वामी यतीश्वरानंद को भी पुष्कर कैबिनेट में जगह दी गई है. ये तीनों तीरथ सरकार में राज्यमंत्री थे.

CM धामी ने रिपीट की तीरथ की टीम-11

प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी का नाम आगे आने के बाद से ही सियासी गलियारों में नाराजगी की खबरें जोरों शोरों से चल रही थी. अटकलें लगाई जा रही थी कि कुछ कैबिनेट मंत्री शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सभी पूर्व कैबिनेट मंत्री शपथ समारोह में शामिल हुए. सभी पूर्व कैबिनेट मंत्रियों को पुष्कर कैबिनेट में भी जगह दी गयी.

पिछली कैबिनेट को पुष्कर सिंह धामी ने किया रिपीट

पढ़ें-CM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद

वहीं, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि कैबिनेट में जगह दिए जाने से प्रदेश में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है. पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उनका वो बखूबी से निर्वहन करेंगी. उन्होंने कहा संवैधानिक संकट की वजह से वर्तमान परिस्थितियों से पार्टी गुजर रही है, लेकिन मुख्यमंत्री का युवा चेहरा, सभी चुनौतियों को स्वीकार करेगा. धामी इन सभी चुनौतियों से पार पाएंगे.

पिछली कैबिनेट को पुष्कर सिंह धामी ने किया रिपीट,

पढ़ें-पहाड़ी टोपी, भगवा जैकेट पहन पुष्कर धामी ने ली शपथ, मंत्रिमंडल में नहीं कोई बदलाव

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा आलाकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आलाकमान ने एक युवा चेहरे पर भरोसा जताया है. एक सैनिक पुत्र को उत्तराखंड की बागडोर सौंपी है. वह खुद भूतपूर्व सैनिक हैं, ऐसे में सभी लोग मिलकर काम करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में पुष्कर धामी के नेतृत्व में टीम-11 फिर से सत्ता पर काबिज होगी.

पिछली कैबिनेट को पुष्कर सिंह धामी ने किया रिपीट.

पढ़ें-7 साल पुराने ट्वीट ने बताया पीएम मोदी के कितने बड़े मुरीद हैं पुष्कर सिंह धामी

वहीं, मंत्रियों के नाराजगी के सवाल पर सुबोध उनियाल ने कहा कि कोई भी मंत्री नाराज नहीं था, जिसका नतीजा है कि सभी पुराने मंत्रियों ने शपथ ली है. उन्होंने कहा समय कम बचा है, जिसके कारण हम 2022 के रोडमैप पर काम कर रहे हैं.

पढ़ें-जूनियर के बाजी मारने से सीनियर नाराज, मान-मनौव्वल में जुटा बीजेपी हाईकमान

भाजपा सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दौरान पुष्कर सिंह धामी ने बतौर तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. जिसके सवाल पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि यह पार्टी का मामला है. जनता को काम चाहिए और उन्होंने जनता के लिए काम किया है. इस तरह से काम किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में 70 की 70 विधानसभा सीटों को जीत कर सत्ता पर काबिज होंगे. साथ ही कहा कि समय कम है, सिर्फ नेतृत्व का चेहरा ही बदला है लेकिन पार्टी पहले से ही चली आ रही है. लिहाजा आगामी चुनाव को लेकर सभी रोडमैप तैयार है.

Last Updated : Jul 4, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details