उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेरठ के दामाद हैं उत्तराखंड के नए CM, सास ने बांटे लड्डू, दी शुभकामनाएं - tirath singh rawat in laws house in meerut

उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत का मेरठ से खास रिश्ता है. सीएम तीरथ सिंह रावत की ससुराल मेरठ में है. उनके सीएम बनने की सूचना जैसे ही सास सुषमा त्यागी को मिली. सास ने लड्डू बांटे और सीेएम दामाद को शुभकामनाएं दी हैं.

meerut
मेरठ में खुशियां

By

Published : Mar 11, 2021, 10:22 AM IST

मेरठ/देहरादून:उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री की घोषणा की गई. भाजपा के वरिष्ठ नेता तीरथ सिंह रावत को प्रदेश प्रमुख का कार्यभार सौंपा गया है. प्रदेशभर में तो तीरथ समर्थक खुशी मना ही रहे हैं साथ ही पड़ोसी राज्य में भी तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा के बाद खुशी का माहौल है. आपको बता दें कि, तीरथ सिंह रावत का मेरठ में ससुराल हैं. दामाद के मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह की सास का खुशी का ठिकाना नहीं है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सास सुषमा त्यागी ने बताया कि उन्होंने अपने दामाद को बधाई दी है. फिलहाल तीरथ सिंह रावत के ससुराल में मिठाई बांटी जा रही हैं, और ढोल की नगाड़ों की थाप पर खुशी मनाई जा रही है. तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि त्यागी 'मिस मेरठ' भी रह चुकी हैं. इससे पहले उत्तराखंड में धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, अजय भट्ट और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का नाम मुख्यमंत्रियों की रेस में शामिल था, लेकिन विधानमंडल बैठक के बाद तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री का पद सौंपा गया.

पढ़ें:CM तीरथ सिंह रावत और 'मिस मेरठ' की LOVE स्टोरी, पहली नजर में हुआ था प्यार

तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड बनने से पहले यूपी में कई पदों पर रहे

तीरथ सिंह रावत भाजपा के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री और 1983 से 1988 तक आरएसएस के प्रचारक रहे. वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तराखंड के केंद्रीय मंत्री भी रहे. उन्होंने एबीवीपी से राष्ट्रीय मंत्री का पद भी संभाला है. कॉलेज के दिनों में तीरथ सिंह हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष थे, जबकि तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड बनने से पहले छात्रसंघ मोर्चा (उत्तर प्रदेश) के प्रदेश उपाध्यक्ष थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details