मेरठ/देहरादून:उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री की घोषणा की गई. भाजपा के वरिष्ठ नेता तीरथ सिंह रावत को प्रदेश प्रमुख का कार्यभार सौंपा गया है. प्रदेशभर में तो तीरथ समर्थक खुशी मना ही रहे हैं साथ ही पड़ोसी राज्य में भी तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा के बाद खुशी का माहौल है. आपको बता दें कि, तीरथ सिंह रावत का मेरठ में ससुराल हैं. दामाद के मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह की सास का खुशी का ठिकाना नहीं है.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सास सुषमा त्यागी ने बताया कि उन्होंने अपने दामाद को बधाई दी है. फिलहाल तीरथ सिंह रावत के ससुराल में मिठाई बांटी जा रही हैं, और ढोल की नगाड़ों की थाप पर खुशी मनाई जा रही है. तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि त्यागी 'मिस मेरठ' भी रह चुकी हैं. इससे पहले उत्तराखंड में धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, अजय भट्ट और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का नाम मुख्यमंत्रियों की रेस में शामिल था, लेकिन विधानमंडल बैठक के बाद तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री का पद सौंपा गया.