ऋषिकेश : बीते महीने 16 नवम्बर को जम्मू कश्मीर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात राकेश डोभाल शहीद हो गए थे. शहीद होने के एक महीने बाद उनके घर में बेटे का जन्म हुआ है. जिसके बाद परिजनों में खुशी का माहौल है.
ऋषिकेश के गंगा नगर में रहने वाले शहीद राकेश डोभाल के घर बेटे का जन्म मंगलवार को एक निजी अस्पताल में हुआ है.नन्हे मेहमान के आने पर परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं, रिश्तेदारों में भी खुशी की लहर है. इस खबर के बाद शहीद के घर सगे संबंधियों का पंहुचना शुरू हो गया है. वहीं, परिजनों का कहना है कि पाकिस्तान से लोहा लेते हुए शहीद राकेश डोभाल का बदला अब शहीद का बेटा लेगा.
शहीद राकेश डोभाल के घर गूंजी किलकारी, बेटा लेगा पिता का बदला - जवान शहीद
तकरीबन एक महीने पहले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. जिसके बाद उनका पार्थिक शरीर घर पहुंचा था. वहीं, शहीद राकेश के घर बेटा पैदा हुआ.
पाकिस्तान से बेटा लेगा पिता का बदला
ये भी पढ़ें :श्रम विभाग ने दिया एक और झटका, श्रमिकों को मिलने वाले अनुदान में एक बार फिर कटौती
बता दें कि बीते महीने 16 नवम्बर को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में दुश्मनों से लोहा लेते हुए मोटार लगने से 39 वर्षीय राकेश डोभाल शहीद हो गए थे.