उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

RTO कार्यालय में अब नहीं होगी दिक्कत, खोले गये दो नए काउंटर - RTO कार्यालय देहरादून न्यूज

नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ वैसे ही देहरादून आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस बनाने वालों और लाइसेंस रिन्युअल के लिए पहुंचने वाले लोगों की भीड़ लगने लगी. इस भीड़ से निपटने के लिए RTO कार्यालय में कुछ व्यवस्थाओं में बदलाव किए गए हैं .

RTO कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हुआ आसान.

By

Published : Sep 24, 2019, 8:32 PM IST

देहरादून :1 सितंबर से नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से ही राजधानी देहरादून स्थित आरटीओ दफ्तर में लोग दूर-दूर से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पहुंच रहे हैं. ऐसे में आम जनता को असुविधाएं न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए RTO कार्यालय में व्यवस्थाओं में कुछ बदलाव किए गए हैं.

RTO कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हुआ आसान.

यह भी पढ़ें-बैंकों को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद RTO कार्यालय में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में लोगों की दिक्कतों को देखते हुए अब कार्यालय में दस्तावेजों की जांच के लिए 2 नए काउंटर खोल दिए गए हैं. आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस बनाने वालों और लाइसेंस रिन्युअल के लिए पहुंचने वाले लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

यह भी पढ़ें-गृह क्लेश से तंग आकर युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

वहीं, नए नियम के मुताबिक, लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन की सीमा भी 100 से बढ़ाकर 150 कर दी गई है. इसके अलावा परमानेंट लाइसेंस के लिए भी आवेदन सीमा को 150 से बढ़ाकर 250 कर दिया गया है .
इस मामले में एआरटीओ देहरादून अरविंद पांडे ने कहा कि उपयुक्त कदम उठाने के बाद से लोगों को कार्यालय में घंटों कतारों में नहीं लगना पड़ रहा है. इससे शुरुआत में जिस तरह कार्यालय में लोगों की भीड़ उमड़ रही थी, वह अब काफी कम हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details