उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्णागिरि धाम में उपलब्ध होगी नेट कनेक्टिविटी, तैयारियां तेज - पूर्णागिरि धाम खटीमा में नेट कनेक्टिविटी

शहर के सीमांत क्षेत्र स्थित माता पूर्णागिरि धाम तक नेटवर्क कनेक्टिविटी पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. जिसके लिए बीएसएनएल की टीम ने क्षेत्र के सर्वे का काम पूरा कर लिया है.

खटीमा
खटीमा

By

Published : Dec 20, 2020, 1:47 PM IST

खटीमा: शहर के सीमांत क्षेत्र स्थित माता पूर्णागिरी धाम तक नेटवर्क कनेक्टिविटी पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए बीएसएनएल की टीम ने क्षेत्र का सर्वे पूरा कर लिया है. सीमांत जनपद चंपावत के नेपाल सीमा से लगा पूर्णागिरि धाम में माता के दर्शन के लिए हर साल लाखों की संख्या में भक्त आते हैं. जिन्हें क्षेत्र में नेट कनेक्टिविटी न होने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी को लेकर अब यहां जल्द नेटवर्क कनेक्टिविटी पहुंचाने की तैयारी हो रही है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार: रिहायशी इलाके में उछल कूद करता दिखा सांभर

स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को भी अपने सभी ऑनलाइन कार्यों को करने के लिए लगभग 15 किमी दूर टनकपुर क्षेत्र में जाना पड़ता है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन की पहल के चलते अब जल्द ही पूर्णागिरि क्षेत्र में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को नेट कनेक्टिविटी आसानी से मिलने लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details