उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: मसूरी में नेस्ले कंपनी ने किया 60 सफाईकर्मियों को सम्मानित, राशन सामाग्री का किया वितरण - Nestle Company

मसूरी में कोरोना से जंग लड़ रहे सफाईकर्मियों को नेस्ले कंपनी ने सम्मानित किया. इस दौरान कंपनी ने सम्मान स्वरुप राशनऔर अन्य सामाग्री का वितरण किया गया. इस दौरान व्यापार मंडल महामंत्री जगजीत कुकेरजा ने नेस्ले कंपनी का आभार व्यक्त किया.

नेस्ले कंपनी ने किया 60 सफाईकर्मियों को सम्मानित
नेस्ले कंपनी ने किया 60 सफाईकर्मियों को सम्मानित

By

Published : Apr 12, 2020, 11:14 AM IST

मसूरी: कोरोना वायरस की इस जंग में लोगों की मदद को अब नेस्ले कंपनी भी आगे आ गई है. जिसके तहत मसूरी में नेस्ले कंपनी द्वारा नगर पालिका परिषद, कीन, हिलदारी संस्था के सफाई कर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान उनको सम्मान स्वरूप राशन और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई. वहीं इस मौके पर 60 सफाईकर्मी मौजूद थे.

राशन सामाग्री का किया वितरण.

इस मौके पर व्यापार मंडल महामंत्री जगजीत कुकेरजा ने नेस्ले कंपनी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं द्वारा मसूरी में लगातार साफ-सफाई की जा रही है. जिसके तहत लगातार शहर, गली और मुहल्लों को सैंनेटाइज किया जा रहा है. उन्होने मसूरी और आसपास के क्षेत्र के बडे़ उद्योगपतियों से इस आपदा की घड़ी में आगे आने की अपील की. जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंदो और गरीबों की मदद हो सके.

पढ़ें-कोरोना संदिग्ध मरीजों के इलाज में लगीं नर्सेस नहीं जा पाएंगी घर, किया जाएगा क्वारंटाइन

वहीं महामंत्री जगजीत कुकेरजा ने कहा कि संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करें. उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक है कि घरों में सुरक्षित रहें और अत्यंत आवश्यकता पर हीं घर से बाहर निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details