उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सफाई कर्मियों की मदद कर रही निजी कंपनी, दिया जा रहा घरेलू सामान - मसूरी लॉकडाउन

मसूरी में लॉकडाउन के दौरान नेस्ले कंपनी ने सफाई कर्मचारियों को राशन की 82 किट वितरित किए.

Mussoorie
राशन किट

By

Published : Apr 10, 2020, 9:08 PM IST

मसूरी:लॉकडाउन के दौरान नेस्ले कंपनी ने सफाई कर्मचारियों को राशन की 82 किट वितरित की. मसूरी मे नेस्ले कंपनी की ओर से नगर पालिका, कीन, हिलदारी के विभिन्न जगहों पर राशन किट वितरित किए गए. इस बीच मसूरी एसडीएम वरूण चौधरी ने नेस्ले कंपनी का आभार व्यक्त किया. साथ ही सभी कंपनियों को जरुरतमंदों के लिए आगे आए का आह्वान किया.

कंपनी के मुताबिक इस किट में 15 किलो आटा, 10 किला चावल, ढाई किलो दाल , मसाले और सैनिटरी नैपकिन सहित अन्य सामान हैं. इस दौरान मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी ने कहा कि सफाई कर्मचारी इस समय फ्रंट लाइन में आकर स्वच्छता का कार्य कर रहे हैं. कोरोना वायरस की जंग में सब लोगों को एक साथ आकर लड़ने की जरूरत है.

पढ़ें:दून अस्पताल में सैंपल लेने वाले माइक्रोबायोलॉजिस्ट में कोरोना के लक्षण, किया गया आइसोलेट

वहीं, मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुक्रेजा ने भी नेस्ले कंपनी आभार व्यक्त किया. उन्होने कहा कि सफाई कर्मी अपनी जान की परवाह करे बिना लोगों को स्वच्छ वातावरण देकर सेवा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details