विकासनगर: कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक नेपाली युवक की मौत हो गई. यहां चकराता से विकासनगर की ओर आ रहे एक यूटिलिटी वाहन से एक नेपाली युवक सड़क पर गिर गया. इस घटना में नेपाली युवक की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि चकराता से विकासनगर की ओर आ रही एक यूटिलिटी की अचानक खिड़की खुल गई. जिसके कारण नेपाली मूल का युवक सड़क पर गिर गया. सड़क पर गिरने से वह बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फान में उसे सीएचसी साहिया लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-ईष्ट भैरव और सती भगवती की डोली पहुंची केदारनाथ, हुआ भव्य स्वागत
मृतक के भाई ने बताया वह सेब के बगीचों मे मजदूररी का काम करते हैं. कुछ मजदूर बीमार थे. वे विकासनगर दवाई लेने जा रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया. सीएचसी साहिया की डॉक्टर अनंता ने बताया पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है. थानाध्यक्ष चकराता सत्येंद्र सिंह भाटी ने बताया शव का पंचायत नामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए विकासनगर मोर्चरी भेजा गया है. मृतक का नाम बहादुर बताया जा रहा है, जो बूढ़ा गांव ठखारी, जिला मंगलसेन, नेपाल का रहने वाला था.