उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IMA देहरादून का नेपाली सेना के प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा, कैडेट्स से की बातचीत - IMA देहरादून में नेपाली सेना का प्रतिनिधिमंडल

नेपाली सेना के 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आईएमए देहरादून का दौरा किया. इस दौरान नेपाली प्रतिनिधिमंडल ने नेपाल के जेंटलमैन कैडेट्स से बातचीत भी की.

nepal-army-delegation
IMA देहरादून में नेपाली सेना का प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Sep 4, 2021, 6:33 PM IST

देहरादून: पारंपरिक भारत-नेपाल संबंधों और रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए नेपाल सेना के सैन्य प्रशिक्षण और सिद्धांत के महानिदेशक मेजर जनरल निरंजन कुमार श्रेष्ठ ने भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून का दौरा किया. प्रतिनिधिमंडल को आईएमए में दी जा रही प्रशिक्षण व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें मित्र देशों के प्रतिनिधित्व के पहलू भी शामिल हैं. इसके बाद परिसर और प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी दी गई.

प्रतिनिधिमंडल ने अकादमी में उत्कृष्ट प्रशिक्षण मानकों को बनाए रखने के लिए प्रशिक्षण कर्मचारियों की भी सराहना की. इस दौरान नेपाली जनरल ने आईएमए में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नेपाली जेंटलमैन कैडेटों के साथ भी बातचीत की. उन्होंने भारत के साथ लगातार मजबूत हो रहे रक्षा सहयोग की प्रशंसा भी की.

पढ़ें: पाकिस्तान की जश्न-ए-आजादी में कड़वाहट भरता ये सबूत, जानें पूरा इतिहास

आईएमए में अभी तक 148 नेपाली जैंटलमैन कैडेटों को प्रशिक्षित किया गया है, जो भारत और नेपाल दोनों सेनाओं के लिए गर्व का विषय है. जनरल रूकमंगुड कटवाल तथा जनरल मान सिंह गुरूंग 1969 और 1973 में नेपाल सेना में सेनाध्यक्ष तक पहुंचे. हाल के पासिंग आउट परेड में समीक्षा अधिकारी के रूप में नेपाल के सेना के प्रमुखों की अगवानी की गई. आईएमए युद्ध स्मारक पर एक भव्य परेड में मेजर जनरल निरंजन कुमार श्रेष्ठ ने माल्यार्पण कर भारतीय सेनानियों को नमन किया तथा कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से द्विपक्षीय सौहार्द बनाने में मदद मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details