देहरादून: पारंपरिक भारत-नेपाल संबंधों और रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए नेपाल सेना के सैन्य प्रशिक्षण और सिद्धांत के महानिदेशक मेजर जनरल निरंजन कुमार श्रेष्ठ ने भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून का दौरा किया. प्रतिनिधिमंडल को आईएमए में दी जा रही प्रशिक्षण व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें मित्र देशों के प्रतिनिधित्व के पहलू भी शामिल हैं. इसके बाद परिसर और प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी दी गई.
प्रतिनिधिमंडल ने अकादमी में उत्कृष्ट प्रशिक्षण मानकों को बनाए रखने के लिए प्रशिक्षण कर्मचारियों की भी सराहना की. इस दौरान नेपाली जनरल ने आईएमए में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नेपाली जेंटलमैन कैडेटों के साथ भी बातचीत की. उन्होंने भारत के साथ लगातार मजबूत हो रहे रक्षा सहयोग की प्रशंसा भी की.