देहरादूनःउत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित हरिद्वार जैसे जिलों में आ रहे कोरोना के आंकड़े डरा रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चुनौती पहले के मुकाबले काफी बढ़ चुकी है. दून अस्पताल में लगातार स्थानीय मरीजों के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी कोरोना संक्रमित मरीज पहुंच रहे हैं. आलम ये है कि एंबुलेंस से आने वाले मरीजों को कोविड सेंटर तक पहुंचाने में भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है. तीमारदारों को मरीज को एम्बुलेंस से कोविड सेंटर तक पहुंचाने के लिए भी घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा बढ़ाकर व्यवस्था बेहतर की जा रहीः डीएम
देहरादून के जिला अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना मरीजों का उपचार और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का दायर बढ़ाया जा रहा है. देहरादून की बात करें तो सरकारी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के लिए बेड की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा रही है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पेड कोविड केयर सेंटर भी खोले जा रहे हैं. इतना ही नहीं डीएम के मुताबिक कोविड केयर सेंटरों की स्थिति बेहतर करते हुए रायपुर स्थित महाराणा प्रताप कोविड-19 में ऑक्सीजन वार्ड व बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.