ऋषिकेश: कुंभ के तहत त्रिवेणी घाट और आस्थापथ के किनारों पर चल रहे सिंचाई विभाग के निर्माण कार्यों में साफ-सफाई की अनदेखी पर नगर निगम सख्त है. निगम अब त्रिवेणी घाट व आसपास फैली निर्माण सामग्री को हटाने के लिए सिंचाई विभाग को जल्द ही नोटिस जारी कर सकता है. वहीं, स्थानीय लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, सिंचाई विभाग करोड़ों रुपए की लागत से त्रिवेणी घाट और आस्थापथ के आसपास सुरक्षा इंतजामों के तहत निर्माण कार्य कर रहा है, जो कि कुंभ निधि से मिली धनराशि से किया जा रहा है. वहीं, निगम प्रशासन का कहना है कि घाट व आस्थापथ के आसपास फैली निर्माण सामग्री की वजह से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही निर्माण सामग्री से उठने वाली धूल से भी लोग परेशान हैं.