उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ठेकेदार की लापरवाही आई सामने, सड़क के गड्ढे बन रहे हादसों का सबब - लेटेस्ट न्यूज

नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इसमें ठेकेदारों की लापरवाही सामने आई है. ठेकेदारों द्वारा खोदे गए गड्ढों में मिट्टी डालने का काम तो किया जा रहा है, लेकिन मिट्टी धंसने के कारण ये सड़कों पर कभी भी बड़े हादसे हो सकते हैं.

नमामि गंगे परियोजना में सामने आई ठेकेदारों की लापरवाही.

By

Published : Jul 9, 2019, 8:33 AM IST

Updated : Jul 9, 2019, 2:34 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में चल रही नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन का काम किया जा रहा है. वहीं, ठेकेदार की लापरवाही के कारण सड़क के ऊपर डाली जाने वाली मिट्टी धंसने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. सोमवार को भी एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब एम्स रोड पर मिट्टी धंसने लगी. इस कारण कांवड़ यात्रा प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है.

नमामि गंगे परियोजना में सामने आई ठेकेदारों की लापरवाही.

करोड़ों की लागत से होने वाले नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन का काम चल रहा है. इस परियोजना के तहत काम कर रही कंपनी की लापरवाही सामने आ रही है. दिनों दिन गड्ढों पर डाली गई मिट्टी धंसने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, 17 जुलाई से होने वाली कांवड़ यात्रा में दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. टूटी रोड और मिट्टी के धंसने के कारण कभी भी बड़ा हो सकता है.

ये भी पढ़ें:नंदा देवी ईस्ट में पर्वतारोहियों के शवों को रेस्क्यू करने वाले ITBP के जवानों को किया गया सम्मानित

17 जुलाई से होने वाली कांवड़ यात्रा में लाखों शिवभक्त तीर्थनगरी होते हुए नीलकण्ठ जाते हैं. अगर समय रहते सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया तो कांवड़ मेले के दौरान कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधि भी ठेकेदार की लापरवाही के कारण परेशान हैं. साथ ही स्थानीय लोग भी लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 9, 2019, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details