उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NEET UG 2020 के लिए आवेदन शुरू, इस बार रहेंगे ये नियम

देशभर में मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अभ्यार्थी 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

Dehradun NEET UG 2019
नीट यूजी के लिए आवेदन शूरू

By

Published : Dec 3, 2019, 1:20 PM IST

देहरादून:अगर आप मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की तैयारी में जुटे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. इसके तहत 31 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं.

गौरतलब है कि नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 3 मई को किया जाएगा. वहीं, परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा. इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह साफ कर दिया है कि नीट यूजी के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा. नेट के आवेदन के लिए 25 वर्ष उम्र की बाध्यता है, इसमें एससी/एसटी व अन्य पिछड़ा वर्ग को 5 साल की छूट है. इसके अलावा मुक्त विद्यालय व 12वीं की व्यक्तिगत परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी फॉर्म नहीं भर सकते. इसके विरोध में कोर्ट में याचिका डाली गई है जो विचाराधीन है.

पढ़ें- 2022 के चुनाव के लिए अभी से जुटी कांग्रेस, हरदा बोले- निरंकुश हो गई है भाजपा सरकार

अभ्यार्थी कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से भी फॉर्म भर सकते हैं. कई जगह फॉर्म भरने में नेटवर्क आदि की समस्या होती है. ऐसे में कॉमन सर्विस सेंटर का विकल्प भी अभ्यर्थियों को दिया गया है.

यह ध्यान रखना जरूरी

बता दें, फॉर्म भरते वक्त अभ्यर्थियों को वरीयता क्रम में 4 शहरों का विकल्प चुनना होगा. वहीं सही विकल्प न भरने पर एंटीए उत्तरदायी नहीं होगा. इसके साथ ही किसी सेंटर का न्यू विकल्प भरे जाने पर इस केंद्र को खत्म करने का एनटीए को अधिकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details