देहरादून:अगर आप मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की तैयारी में जुटे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. इसके तहत 31 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं.
गौरतलब है कि नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 3 मई को किया जाएगा. वहीं, परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा. इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह साफ कर दिया है कि नीट यूजी के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा. नेट के आवेदन के लिए 25 वर्ष उम्र की बाध्यता है, इसमें एससी/एसटी व अन्य पिछड़ा वर्ग को 5 साल की छूट है. इसके अलावा मुक्त विद्यालय व 12वीं की व्यक्तिगत परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी फॉर्म नहीं भर सकते. इसके विरोध में कोर्ट में याचिका डाली गई है जो विचाराधीन है.
पढ़ें- 2022 के चुनाव के लिए अभी से जुटी कांग्रेस, हरदा बोले- निरंकुश हो गई है भाजपा सरकार