देहरादून: उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन (Uttarakhand Power Transmission Corporation) में खाली चल रहे निदेशक परियोजना के पद पर आखिरकार शासन ने निर्णय ले लिया है. सचिव ऊर्जा ने इस पद पर मुख्य अभियंता नीरज कुमार टम्टा को जिम्मेदारी देने के आदेश किए हैं.
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttarakhand Power Transmission Corporation) में मुख्य अभियंता वितरण नीरज कुमार टम्टा को अब पिटकुल में निदेशक परियोजना बनाया गया है. नीरज कुमार के पास यह जिम्मेदारी अतिरिक्त रूप में होगी. बता दें कि पिटकुल में निदेशक परियोजना काफी लंबे समय से खाली चल रहा था. ऐसे में अब इस पद पर मुख्य अभियंता वितरण रुद्रपुर को यह जिम्मेदारी अतिरिक्त रूप में दे दी गई है.