ऋषिकेश: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं. तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सभी धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज नीलकंठ मंदिर को भी सेनेटाइज किया गया.
नीलकण्ठ मंदिर परिसर को किया गया सेनेटाइज. कोरोना से बचाव को लेकर लगातार सरकार कई कड़े फैसले ले रही है. सरकार की तरफ से लगाए गये लॉकडाउन के बीच लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है. सभी लोगों को बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग अपने की अपील भी की जा रही है.
पढ़ें:कांग्रेस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, 31 मार्च को छूट वापसी के फैसले को बताया गलत
वहीं, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नगर पालिका, नगर निगम, नगर पंचायत के साथ जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों को सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है. वहीं, यमकेश्वर ब्लॉक के मणिकूट पर्वत स्थित भगवान शिव के सिद्धपीठ नीलकंठ मंदिर को भी आज सेनेटाइज किया गया.
तोली के पूर्व प्रधान रविन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि लॉकडाउन के बीच नीलकंठ मंदिर को सार्वजनिक रूप से बंद किया गया है. वहीं, मंदिर परिसर में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मंदिर को सेनेटाइज करने का काम किया गया.