मसूरी:वैश्विक महामारी कोरोना देशभर में फैल चुका है. ऐसे में पहाड़ों की रानी मसूरी में पुलिस महकमे की ओर से इन दिनों जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. मसूरी पहुंचे एनडीआएफ के निरीक्षक अखिलेश प्रताप ने बताया कि हाईकमान के निर्देश पर पुलिस लाइन, एसडीआरएफ, फायर स्टेशन सहित सभी थाना और चौकियों के पुलिसकर्मियों के साथ मिल कर स्थानीय लोगों को जागरुक करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को हर सुरक्षात्मक पहलुओं से रूबरू कराया गया.
एनडीआरएफ की टीम ने किया गोष्ठी का आयोजन दरअसल, कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचाव को लेकर एनडीआरएफ टीम की ओर से रविवार को आइसोलेशन वॉर्ड के लिये चिन्हित होटल गढ़वाल टैरेस में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. ये कार्यशाला एनडीआरएफ टीम के निरीक्षक के नेतृत्व में कोरोना को लेकर आयोजित की गई, जिसमें लोगों को इस वायरस के लक्षण और इससे बचाव की जानकारी दी गई.
इस दौरान लोगों को बताया गया कि सांस लेने में तकलीफ, खांसी या फिर गले का दर्द इस बीमारी के शुरुआती लक्षण हैं. बताया जा रहा है, कि कोरोना का शिकार ज्यादातर उम्रदराज लोग हो रहे हैं. खासकर वो, जो पहले से ही पार्किंसन या डायबिटिज जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउनः उत्तरकाशी सीमा की गई सील, अब टिहरी के लंबगांव में 'NO ENTERY'
वहीं, मसूरी गढ़वाल टैरेस होटल के प्रबंधक प्रेम सिंह कंडारी ने बताया कि एसडीआएफ की टीम की ओर से लगातार फैल रही कोरोना महामारी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोगों को इस महामारी से बचने के कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए. उन्होने बताया की विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रभावित देशों के लोगों को पहले से एहतियात बरतने के निर्देश दे चुका है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस महामारी के प्रकोप से बचाया जा सके.