देहरादून: नशा तस्करी पर प्रभावी शिकंजा कसते हुए देहरादून एनडीपीएस की विशेष कोर्ट ने एक स्मैक तस्कर को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने स्मैक तस्कर को एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इतना ही एनडीपीएस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सुबीर कुमार की अदालत ने दोषी ठहराये गए अभियुक्त गौतम शाह पर तीन हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. जुर्माने की राशि अदा न करने पर अभियुक्त को एक महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
देहरादून एनडीपीएस कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता मनोज शर्मा के मुताबिक स्मैक तस्करी में दोषी पाया गये गौतम शाह को 25 फरवरी 2020 को नये रेलवे स्टेशन बायपास रोड इंदिरा नगर से गिरफ्तार किया गया था. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने अभियुक्त को 20 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था.