उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून पहुंची NDMA की टीम, उत्तराखंड में बन रही आपदा की परिस्थितियों पर हुई चर्चा - उत्तराखंड आपदा विभाग

बैठक में केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में लगातार बन रही आपदा की परिस्थितियों पर गहनता से चर्चा की.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Aug 11, 2020, 6:00 PM IST

देहरादून:राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को देहरादून पहुंचा. यहां उन्होंने सचिवालय के आपदा प्रबंधन सभागार में उत्तराखंड आपदा प्रबधन के कार्यों की समीक्षा की. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में एनडीएमए राजेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव एनडीएमए रमेश कुमार और संयुक्त सलाहकार एनडीएमए नवल प्रकाश शामिल थे.

इस दौरान उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा और राहत व बचाव कार्य जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में लगातार बन रही आपदा की परिस्थितियों पर भी गहनता से चर्चा की. उत्तराखंड आपदा विभाग ने आपदा प्रभावित इलाकों में चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों के साथ संवेदनशील इलाकों में चल रहे रिडेवलपमेंट कार्यों के बारे में केंद्रीय डेलिगेशन को जानकारी दी.

पढ़ें- चमोली: बारिश ने मचाई तबाही, पेड़ गिरने से बदरीनाथ हाईवे बाधित

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य आपदा प्रबधन द्वारा किए जा रहे तमाम कार्यों की सराहना की. साथ ही उन्होंने आपदा को लेकर चलाए जा रहे जागरुकता कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर संचालित करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details