नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मंगलवार को मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में पुलिस हार्ट अटैक को मौत की वजह मान रही थी. उनके शव का पोस्टमार्टम हो गया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं, उनके शव को तिलक लेन स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है.
मामले में डीसीपी दक्षिण जिला विजय कुमार ने मीडिया को बताया कि रोहित दिल के मरीज थे. पिछले साल दिसंबर में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. इस दौरान स्टेंट भी डाला गया था. डीसीपी के मुताबिक घटना के वक्त रोहित की पत्नी घर में ही मौजूद थीं. परिजनों की ओर से अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है और ना ही अभी तक किसी तरह का शक है. डीसीपी के मुताबिक हार्ट अटैक के कुछ केस में मृतक के नाक से खून आ जाता है. रोहित के शव का पोस्टमार्टम हो गया है.