उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NCC स्थापना दिवस: सीएम बोले- चमोली और पिथौरागढ़ में भी एनसीसी बटालियन खोलने पर होगा विचार - NCC Foundation Day

देहरादून के घंघोड़ा कैंट में आज एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की.

etv bharat
पिथौरागढ़ में भी खुलेगा NCC बटालियन

By

Published : Nov 29, 2019, 11:05 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 11:38 PM IST

देहरादून : एनसीसी स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने शिरकत की. देहरादून के घंघोड़ा में NCC के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग, नौकायन और बैंड की स्पर्धा में जीतने वाले कैडेट्स को सम्मानित भी किया. वहीं, इस अवसर पर सीएम ने एनसीसी की वार्षिक पत्रिका ‘संकल्प’ का विमोचन भी किया.

पिथौरागढ़ में भी खुलेगा NCC बटालियन

इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के एनसीसी कैडेट्स ने पिछले साल कई कीर्तिमान रचे हैं. वहीं, यह पहला मौका था जब 26 जनवरी के कार्यक्रम में कैडेट्स को हिस्सा लेने का मौका मिला.

ये भी पढ़े :गोडसे बयान : बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा में दोबारा माफी मांगी

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरकाशी में एनसीसी की नई बटालियन खोलने की संस्तुति दी गई है. क्योंकि उनका प्रयास है कि सीमांत जिले चमोली और पिथौरागढ़ में भी एनसीसी की बटालियन खुले, ताकि वहां के युवाओं में अनुशासन और देश भक्ति का जज्बा पैदा हो सके.

Last Updated : Nov 29, 2019, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details