ऋषिकेश: रायवाला से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 51 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एनसीबी द्वारा दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के पास से बरामद हेरोइन की कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है.
बीते रोज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो देहरादून ने कार्रवाई करते हुए दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. एनसीबी ने दोनों तस्करों को रायवाला के पास से गिरफ्तार किया है. उनके पास से 51 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 14 लाख रुपए बताई जा रही है. यह दोनों तस्कर देहरादून के रहने वाले हैं. एनसीबी दोनों तस्करों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. ताकि पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके.