ऋषिकेश:चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व आज से शुरू हो गया है. भक्ति भाव के साथ साथ इस महापर्व पर उत्तराखण्ड राजनीति में उलट पलट की संभावनाएं भी जताई जा रही है. शास्त्रों के अनुसार ग्रहों की दशा बदलने से लोकसभा चुनाव में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
ज्योतिषाचार्य वामदेव कोठारी ने बताया कि, नवरात्रि में कुछ ग्रहों की चाल बदल रही है और ग्रह दूसरे घरों में प्रवेश कर रहे हैं जिससे सीटों पर बदलाव देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस नवरात्रि पर्व के 9 दिनों में ग्रहों की चाल बदल रही हैं. जिससे कई राशियों पर ग्रह बदलने के चलते प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर उलट फेर देखने को मिल सकता है.