उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाअष्टमी पर कन्याओं का पूजन, मां दुर्गा से कोरोना मुक्ति की कामना - नवरात्रि 2020

उत्तराखंड में शारदीय नवरात्र धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बार सुबह 9 बजे के बाद नवमी भी शुरू हो गई थी. जिसके चलते 9 बजे से पहले व्रत रखने वाले भक्तों ने अष्टमी व्रत का पूजन कन्याओं के पूजन के साथ किया. वहीं, नवमी में कन्याओं का पूजन करने वाले भक्तों ने 9 बजे के बाद कन्याओं का पूजन किया.

navratri festival
महाअष्टमी

By

Published : Oct 24, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 6:10 PM IST

देहरादून: शारदीय नवरात्र में भक्त मां दुर्गा ने नौ रूपों की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. नवरात्र के आठवें दिन देवी के आठवें स्वरूप महागौरी की उपासना की जाती है. इसे दुर्गाष्टमी और महाअष्टमी से भी जाना जाता है. देशभर के मंदिरों में देवी दुर्गा के उपासक महाअष्टमी की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. उत्तराखंड में भी महाअष्टमी के मौके पर प्रदेशभर में कन्याओं का पूजन किया गया. साथ ही मां दुर्गा से कोरोना से मुक्ति की कामना की गई.

राज्य मंत्री रेखा आर्य ने बालिका निकेतन में किया कन्या पूजन
दुर्गा अष्टमी के अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून स्थित बालिका निकेतन में पहुंचकर कन्या पूजन किया. जहां उन्होंने प्रदेश के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना कर कन्याओं को भोजन कराया. साथ ही शिशु निकेतन एवं बालिका निकेतन के भोजन कक्ष, शयनकक्ष, शौचालयों क्लासरूम, खेल मैदान, वाहनों का निरीक्षण भी किया. वहीं, बालिका निकेतन के निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं बेहतर मिली, जिस पर उन्होंने खुशी जताई.

राज्य मंत्री रेखा आर्य ने बालिका निकेतन में किया कन्या पूजन.

ये भी पढ़ेंःशारदीय नवरात्र का आठवां दिन, मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की उपासना

प्रेमचंद अग्रवाल ने निजी आवास पर नौ कन्याओं को कराया प्रसाद ग्रहण
ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने निजी आवास पर कन्याओं की पूजा-अर्चना की. साथ ही प्रसाद ग्रहण कराया और दक्षिणा भेंट की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवरात्रों में देवी शक्ति मां दुर्गा के नौ रूपों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्रों के समय घरों में कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तमी का पाठ किया जाता है. इस दौरान देशभर में कई शक्तिपीठों पर मेले भी लगते हैं. कोरोना के चलते इस बार मेले आदि आयोजित नहीं किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा से कोरोना संक्रमण से विश्व को मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की है.

उत्तराखंड में नवरात्रि की धूम.

अल्मोड़ा के विभिन्न मंदिरों में उमड़ी भीड़
अल्मोड़ा में सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. कोरोनाकाल में भी लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं दिख रही है. श्रद्धालु व्रत रखकर मंदिरों में मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना कर मनौती मांग रहे हैं. सुबह से ही अल्मोड़ा के नंदादेवी, जाखनदेवी, उल्का देवी, पाताल देवी, त्रिपुरासुंदरी मंदिर, रत्नेश्वर मंदिर, शीतलादेवी, कोट कालिका मंदिर में सुबह से पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. मंदिर में पुरोहित श्रद्धालुओं के विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करा रहे हैं. नंदादेवी मंदिर में भी आज अष्टमी के दिन सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. मंदिर के पुजारी हरीश जोशी ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्शनों को पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःशारदीय नवरात्रि का आज आठवां दिवस, जाने कैसे करें मां गौरी की पूजा

रामनगर में कन्याओं का किया गया पूजन
उत्तराखंड में अष्टमी और नवमी का पर्व एक साथ मनाया जा रहा है. जिसमें आज दुर्गा मां के भक्तों ने कन्याओं का पूजन किया. इस दौरान भक्तों ने कन्याओं को बुलाकर पूरी, हलवा और तरह-तरह के व्यंजनों का भोग लगाया. माता के रूप में कन्याओं के पूजन में आई छोटी-छोटी कन्याओं ने माता रानी के जयकारे लगाए.

केदारनाथ में उदक कुंड में किया गया मां नव दुर्गा का पाठ
कोरोना संकट के बीच भक्तों की आस्था कम होती नजर नहीं आ रही है. बासंतिक नवरात्रों में जहां मठ मंदिरों में प्रवेश व पूजा निषेध थी, वहीं, शारदीय नवरात्रों के दौरान ये मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए, जिससे इन मठ-मंदिरों में भक्तों का भारी भीड़ उमड़ी रही. केदारघाटी के प्रसिद्ध सिद्धपीठ कालीमठ, कालीशिला, राकेश्वरी, बाराही, ललिता माई, दुर्गा, चंडिका, महिषमर्दिनी आदि काली मठों में सुबह से देर शाम तक भक्तों की आवाजाही से वातावरण भक्तिमय बना रहा. वहीं, केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों की ओर से उदक कुंड के पास नव दुर्गा की आराधना की गई.. जहां भक्तों ने मां का आशीर्वाद लिया.

नौलिंग बंजैंण मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु.

हरिद्वार में तीर्थ पुरोहितों ने किया कन्या पूजन
तीर्थ पुरोहितों का स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की मांग को लेकर धरना जारी है. आज धरने के दौरान पर उपवास पर बैठे प्रदीप नीगारे और अभिषेक वशिष्ठ ने धरना स्थल पर कन्या पूजन किया. साथ ही कन्याओं को भोजन, वस्त्र, दक्षिणा आदि देकर आशीर्वाद लिया. वहीं, उन्होंने कहा कि मां दुर्गा से उन्होंने सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की है. क्योंकि, सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है.

अष्टमी-नवमी के मौके पर मंदिरों में उमड़ी भीड़
बेरीनागमें नवरात्रि में अष्टमी और नवमी के एक दिन होने के कारण विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही. बेरीनाग के उडियारी गांव में स्थित नौलिंग बंजैंण के मंदिर में दूरदराज क्षेत्रों से पहुंचे भक्तों ने पूजा अर्चना की. जबकि, इस बार कोरोना के चलते मेले का आयोजन नहीं हुआ.

Last Updated : Oct 24, 2020, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details