देहरादून: शारदीय नवरात्र में भक्त मां दुर्गा ने नौ रूपों की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. नवरात्र के आठवें दिन देवी के आठवें स्वरूप महागौरी की उपासना की जाती है. इसे दुर्गाष्टमी और महाअष्टमी से भी जाना जाता है. देशभर के मंदिरों में देवी दुर्गा के उपासक महाअष्टमी की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. उत्तराखंड में भी महाअष्टमी के मौके पर प्रदेशभर में कन्याओं का पूजन किया गया. साथ ही मां दुर्गा से कोरोना से मुक्ति की कामना की गई.
राज्य मंत्री रेखा आर्य ने बालिका निकेतन में किया कन्या पूजन
दुर्गा अष्टमी के अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून स्थित बालिका निकेतन में पहुंचकर कन्या पूजन किया. जहां उन्होंने प्रदेश के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना कर कन्याओं को भोजन कराया. साथ ही शिशु निकेतन एवं बालिका निकेतन के भोजन कक्ष, शयनकक्ष, शौचालयों क्लासरूम, खेल मैदान, वाहनों का निरीक्षण भी किया. वहीं, बालिका निकेतन के निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं बेहतर मिली, जिस पर उन्होंने खुशी जताई.
ये भी पढ़ेंःशारदीय नवरात्र का आठवां दिन, मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की उपासना
प्रेमचंद अग्रवाल ने निजी आवास पर नौ कन्याओं को कराया प्रसाद ग्रहण
ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने निजी आवास पर कन्याओं की पूजा-अर्चना की. साथ ही प्रसाद ग्रहण कराया और दक्षिणा भेंट की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवरात्रों में देवी शक्ति मां दुर्गा के नौ रूपों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्रों के समय घरों में कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तमी का पाठ किया जाता है. इस दौरान देशभर में कई शक्तिपीठों पर मेले भी लगते हैं. कोरोना के चलते इस बार मेले आदि आयोजित नहीं किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा से कोरोना संक्रमण से विश्व को मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की है.
अल्मोड़ा के विभिन्न मंदिरों में उमड़ी भीड़
अल्मोड़ा में सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. कोरोनाकाल में भी लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं दिख रही है. श्रद्धालु व्रत रखकर मंदिरों में मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना कर मनौती मांग रहे हैं. सुबह से ही अल्मोड़ा के नंदादेवी, जाखनदेवी, उल्का देवी, पाताल देवी, त्रिपुरासुंदरी मंदिर, रत्नेश्वर मंदिर, शीतलादेवी, कोट कालिका मंदिर में सुबह से पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. मंदिर में पुरोहित श्रद्धालुओं के विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करा रहे हैं. नंदादेवी मंदिर में भी आज अष्टमी के दिन सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. मंदिर के पुजारी हरीश जोशी ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्शनों को पहुंच रहे हैं.