देहरादून/ऋषिकेशःचैत्र नवरात्रि शनिवार से शुरू होने जा रहे हैं. इसके लिए प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई है. मंदिरों के साथ बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं. नवरात्रि के मद्देनजर मंदिरों और बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. वहीं, आगामी नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि पर्व में भक्त मां के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करते हैं. इस धार्मिक पर्व को लेकर भक्तों में खासा उत्साह भी दिखाई दे रहा है.
बता दें कि हिंदू पंचांग के मुताबिक चैत्र नवरात्रों के आगाज के साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो जाती है. इस दौरान अगले 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 अलग-अलग रूपों की आराधना की जाती है. शक्ति की देवी मां दुर्गा के नौ अलग अलग रूप माने जाते हैं. ऐसे में 6 अप्रैल से 16 अप्रैल तक माता के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाएगी.
देहरादून के बाजारों में नवरात्रों की रौनक
राजधानी देहरादून के बाजारों में नवरात्रों की रौनक साफ देखने को मिल रही है. बाजार पूरी तरह से पूजा सामग्री से सज चुके हैं. भक्तजन अभी से पूजा सामग्री खरीद रहे हैं. नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना का भी विधान है. मान्यता है कि कलश स्थापना शुभ मुहूर्त देखकर की जानी चाहिए. इस बार चैत्र नवरात्र में कलश स्थापना का शुभ समय सुबह 6:09 से लेकर सुबह 10:19 के बीच बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: कल श्रीनगर में रैली करेंगे राहुल गांधी, आलू खरीदने में जुटे BJP कार्यकर्ता