उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून पहुंचे सिद्धू समर्थक पंजाब के नेता, थोड़ी देर में हरीश रावत से होगी मुलाकात - political crisis in Punjab Live update

पंजाब कांग्रेस में मचे सियासी घमासान फैसला करने पंजाब कांग्रेस के सिद्धू गुट के नेता देहरादून पहुंच चुके हैं. पंजाब कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू गुट से तृप्त राजेंदर बाजवा, सुखजिंदर रंधावा, सुख सरकारिया, चरनजीत सिंह चन्नी एव तीन विधायक देहरादून आए हैं. ये लोग थोड़ी देर में कांग्रेस महासचिव हरीश रावत से मुलाकात करेंगे.

political crisis in Punjab
पंजाब कांग्रेस में कैप्टन Vs सिद्धू की रार

By

Published : Aug 24, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 12:06 PM IST

देहरादून/चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. पहले सिद्धू ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा था, उन्हें प्रदेश प्रधान बनाने के बाद माना जा रहा था कि पंजाब कांग्रेस में मतभेद खत्म होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मंगलवार को पंजाब की सियासत तब और गर्मा गई, जब 30 से 32 विधायक और मंत्री सिद्धू के करीबी माने जाने वाले मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के आवास पर इकट्ठा हुए. बैठक में चरणजीत सिंह चन्नी और सुखजिंदर सिंह रंधावा भी शामिल हुए.

देहरादून पहुंचे सिद्धू गुट के नेता: पंजाब के चार मंत्री और तीन विधायक देहरादून पहुंच चुके हैं. ये लोग देहरादून आईएसबीटी के पास एक होटल में कांग्रेस महासचिव और पंजाब इंचार्ज हरीश रावत से मुलाकात करेंगे. कुछ देर बाद पंजाब कांग्रेस के ये नेता हरीश रावत से मिलने पहुंचेंगे. पंजाब कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू गुट से तृप्त राजेंद्र बाजवा, सुखजिंदर रंधावा, सुख सरकारिया, चरनजीत सिंह चन्नी एव तीन विधायक देहरादून आए हैं.

मीटिंग खत्म होते होते पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया. जब 4 कैबिनेट मंत्री और परगट सिंह ने दिल्ली हाईकमान के पास जाने का फैसला लिया. कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्दर बाजवा, चरनजीत सिंह चन्नी, सुखजिन्दर रंधावा, परगट सिंह, सुखजिंदर सिंह सरकारिया दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात करेंगे.

हरीश रावत से मिलेंगे विधायक: पंजाब कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू खेमे के नेता देहरादून में पंजाब के एआईसीसी प्रभारी हरीश रावत से मिलेंगे. वहीं, इस मामले में मंगलवार को हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया था. हरीश रावत ने कहा कि 'मुझे पता ही नहीं कि पंजाब कांग्रेस के कौन-कौन से नेता मिलने देहरादून आ रहे हैं'.

इससे पहले कांग्रेसी विधायक सुरजीत धीमान ने तो यहां तक कह दिया कि कैप्टन को अब हट जाना चाहिए और उनकी जगह नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का सीएम बना देना चाहिए. इतना ही नहीं विधायक सुरजीत सिंह धीमान ने यहां तक कह दिया कि अगर 2022 का चुनाव कैप्टन की अगुवाई में होगा तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस में बगावती तेवर, MLA सुरजीत बोले-कैप्टन को हट जाना चाहिए

गौरतलब है कि रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के दो सलाहकारों द्वारा कश्मीर, पाकिस्तान जैसे संवेदनशील मुद्दों पर 'बेतुकी' टिप्पणियां किए जाने के बाद कहा था कि वह अपने सलाहकारों को काबू में रखें. अमरिंदर सिंह ने एक बयान में 'ऐसी आपत्तिजनक और बेतुकी टिप्पणियों को लेकर आगाह किया था जो राज्य और देश की शांति व स्थिरता के लिए संभावित रूप से खतरनाक हैं.

सिद्धू के सलाहकार ने मचा रखा है बवाल: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के एडवाइजर मलविंदर सिंह माली (Malvinder Singh Mali) ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को लेकर विवादित स्केच पोस्ट किया था. इससे पहले माली का कश्मीर को लेकर दिया गया बयान हंगामा खड़ा कर चुका था. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी भी दे चुके थे.

Last Updated : Aug 25, 2021, 12:06 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details