ऋषिकेश: साढ़े सात के नवीन तलरेजा को अपनी उम्र के ही दूसरे बच्चों की तरह पढ़ना, ड्रॉइंग बनाना और गेम खेलना पसंद है. इसके अलावा उन्हें एक और चीज पसंद है, जो उन्हें बाकी बच्चों से अलग करती हैं. नवीन तलरेजा सॉफ्टवेयर कोडिंग भी करते हैं और बच्चों के लिए एजुकेशन एंड्रॉयड ऐप बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें:देश के साथ प्रदेश की विकास दर को भी लगा 'झटका', 700 करोड़ के टैक्स बढ़ी उम्मीदें
ऋषिकेश के गुमानीवाला निवासी नवीन तलरेजा जो क्लास दो के छात्र हैं, जिन्होंने छोटे बच्चों के लिए एजुकेशन एप्लीकेशन बनाया है. नवीन के '1 To 10' एजुकेशन एप्लीकेशन को प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. एप्लीकेशन से 1 से लेकर 10 तक के पहाड़े और क्विज भी खेला जा सकता है.
ऋषिकेश के नवीन ने बनाया एजुकेशन ऐप. वहीं, छोटी सी उम्र में नवीन की उपलब्धि पर पिता कौशल तलरेजा और मां माही तलरेजा भी काफी खुश हैं. उनका कहना है कि नवीन का छोटा सा कदम अन्य बच्चों को बेहतर दिशा प्रदान करने में मददगार साबित होगा.