देहरादून:कांग्रेस में जिम्मेदारी मिलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता नवप्रभात को अहम जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी को उनकी कार्यशैली पर पूरा विश्वास है और जिम्मेदारी देकर उन्हें नवाजा है. पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवप्रभात को प्रदेश अनुशासन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अनुशासन समिति के सदस्य के रूप में भी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि नवप्रभात को अनुशासन समिति का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी में अनुशासन कायम रहेगा. वहीं नवप्रभात को पूर्व सीएम हरीश रावत का खास माना जाता है.
Congress Disciplinary Committee: पूर्व मंत्री नवप्रभात बने चेयरमैन, अनुशासन कायम रखना बड़ी जिम्मेदारी - अनुशासन समिति का चेयरमैन
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवप्रभात को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. उनके साथ ही उनकी टीम भी तैयार की गई है जो सदस्य के तौर पर टीम में काम करेंगे.
![Congress Disciplinary Committee: पूर्व मंत्री नवप्रभात बने चेयरमैन, अनुशासन कायम रखना बड़ी जिम्मेदारी Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17665916-thumbnail-4x3-kokdkd.jpg)
नवप्रभात पार्टी के बड़े सीनियर लीडर:कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि नवप्रभात पार्टी के बड़े सीनियर नेता हैं. आज उन्हें प्रदेश अनुशासन समिति का चेयरमैन बनाया गया है. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी कमेटी में सदस्य बनाया गया है, जिसके बाद पार्टी में अनुशासन कायम करने में पार्टी को सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि नवप्रभात को अनुशासन समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी के कार्यक्रम और संगठन को अनुशासित तरीके से आगे बढ़ाने में सहयोग मिलेगा. इसके अलावा अनुशासन समिति में महेंद्र पाल सिंह, राम सिंह सैनी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रभुलाल बहुगुणा को सदस्य जबकि धनीलाल शाह को मेंबर सेक्रेट्री बनाया गया है.
पढ़ें-Ganesh Joshi Statement: इंदिरा-राजीव वाले बयान पर गणेश जोशी की फजीहत, पार्टी अध्यक्ष ने भी किया किनारा
जानिए कौन हैं कांग्रेस नेता नवप्रभात: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक नवप्रभात कांग्रेस की सरकार में मंत्री पद पर रहे हैं. विकासनगर से विधायक रहे नवप्रभात को राजनीति की जोड़ गणित उनके पिता ब्रह्मदत्त से मिली है. विकासनगर पछवादून इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी पकड़ मजबूत रही है. नवप्रभात दो बार कैबिनेट मंत्री पद पर रहे हैं. उनको पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का खास माना जाता है.