उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून स्कूल प्रवेश परीक्षा से हिन्दी हटाने का नव निर्माण सेना ने किया विरोध - प्रवेश परीक्षा से हिन्दी हटाने का विरोध

देहरादून के दून स्कूल के प्रवेश परीक्षा से हिन्दी को हटाने और देव भाषा संस्कृत को वैकल्पिक बनाने का नव निर्माण सेना ने विरोध किया है. वहीं, नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ गेट पर ज्ञापन चस्पा किया.

dehradun
नव निर्माण सेना

By

Published : Jan 14, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 5:25 PM IST

देहरादून: दून स्कूल में प्रवेश परीक्षा से हिंदी को हटाए जाने और देव भाषा संस्कृत को वैकल्पिक बनाए जाने के विरोध में उत्तराखंड नवनिर्माण सेना के पदाधिकारियों ने दून स्कूल प्रशासन से संवाद कर मांगों को प्रेषित करने का प्रयास किया, लेकिन संवाद के लिए किसी भी स्कूल प्रशासनिक अधिकारी के ना आने पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के गेट पर ज्ञापन को चस्पा कर दिया.

नव निर्माण सेना ने किया विरोध.

उत्तराखंड नवनिर्माण सेना के संस्थापक सदस्य और प्रदेश महासचिव सुशील कुमार ने कहा कि भाषाओं की समाप्ति के लिए दून स्कूल ने जो कदम उठाए उस संदर्भ में एक ज्ञापन पहले भी सौंपा गया था, लेकिन एक माह पूरा होने के बाद भी दून स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में कोई संवाद स्थापित नहीं किया. आज संगठन पदाधिकारी पुनः संवाद के लिए स्कूल आए तो स्कूल प्रबंधन संवाद स्थापित करने की आवश्यकता नहीं समझी. ऐसे में हमारी जो मांगें थी उसको लेकर स्कूल के गेट पर ज्ञापन चस्पा कर दिया गया है.

ये भी पढ़े:सोमेश्वर: प्रधानाचार्य ने छात्र से ढुलाई चावल की बोरी, अस्पताल पहुंचा छात्र

वहीं, उत्तराखंड नवनिर्माण सेना ने स्कूल प्रशासन को 5 दिन का समय दिया है. नवनिर्माण सेना की मांग है कि राष्ट्रभाषा हिन्दी को प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित किया जाए. नहीं तो हमें स्कूल गेट पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी.

Last Updated : Jan 14, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details