उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुण्यतिथि: अब इंद्रमणि बडोनी के नाम से जाना जाएगा ऋषिकेश का नटराज चौक

ऋषिकेश नगर निगम बोर्ड बैठक में नटराज चौक का नाम बदलकर इंद्रमणि बडोनी चौक रखने का प्रस्ताव पास हुआ था. जिसके बाद नटराज चौक पर उत्तराखंड के गांधी कहलाए जाने वाले इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति की स्थापना की गई. साथ ही नटराज चौक का नाम बदलकर इंद्रमणि चौक रखा गया.

इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति का हुआ अनावरण.

By

Published : Aug 18, 2019, 4:54 PM IST

Updated : Aug 18, 2019, 5:48 PM IST

ऋषिकेश:उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले राज्य आंदोलनकारी इंद्रमणि बडोनी की आज पुण्यतिथि है. जिसके चलते तीर्थनगरी ऋषिकेश में कई दशक पुराने नटराज चौक का नाम बदलकर इंद्रमणि बडोनी चौक रख दिया गया है. साथ ही वहां पर इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति भी स्थापित कर दी गई. मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए.

कार्यक्रम में नगर निगम मेयर सहित शहर के हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान गढ़वाली मंगल गीत भी गाये गए. जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत शिरकत करने वाले थे. लेकिन मौसम के खराब होने के कारण वे शामिल नहीं हो पाए.

पढ़ें-द हंस फाउंडेशन ने आपदा प्रभावित 560 परिवारों को बांटी सोलर लाइट

ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं ने बताया कि उत्तराखंड के आंदोलनकारी और उत्तराखंड के गांधी कहलाए जाने वाले इंद्रमणि बडोनी का राज्य आंदोलन में विशेष योगदान दिया था. उन्होंने बताया कि इंद्रमणि बडोनी काफी समय तक ऋषिकेश रहे थे. जिस कारण यहां उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भविष्य में भी अन्य चौराहों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जाएगा.

Last Updated : Aug 18, 2019, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details