उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश एम्स में हुआ नेशनल वुडकॉन कॉन्फ्रेंस का आयोजन

ऋषिकेश एम्स में नेशनल वुडकॉन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान एक्सपर्ट चिकित्सकों ने एम्स के जूनियर चिकित्सकों को जख्म और संक्रमण के उपचार के बारे विस्तृत जानकारी दी.

ऋषिकेश एम्स में नेशनल वुडकॉन कॉन्फ्रेंस का आयोजन

By

Published : Nov 17, 2019, 5:25 PM IST

ऋषिकेश:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में जनरल सर्जरी विभाग व कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से नेशनल वुडकॉन-2019 का आयोजन किया गया. इसमें विशेषज्ञों ने प्रतिभागी चिकित्सकों को जख्मों और संक्रमण के उपचार से संबंधित जानकारियां दी. एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रविकांत ने वुंड मैनेजमेंट को शल्य चिकित्सा का महत्वपूर्ण विषय बताया. उन्होंने कहा कि इस विषय का ज्ञान सभी चिकित्सकों को होना जरूरी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय सम्मेलन के सभी प्रतिभागी जख्मों और संक्रमण की पूरी चिकित्सा प्रणाली से रूबरू हो सकेंगे.

पढ़ेंः कवायद: पारंपरिक घराटों में जान फूंकेगी त्रिवेंद्र सरकार

एम्स ऋषिकेश में सामान्य शल्य चिकित्सा विभाग की ओर से 15 नवंबर को 3 दिवसीय 21वीं नेशनल कांफ्रेंस ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ वुंड मैनेजमेंट का आयोजन किया गया था. इसमें सामान्य व अन्य सभी प्रकार के जख्म और संक्रमण के इलाज और उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों से चिकित्सकों को अवगत कराया गया. वरिष्ठ सर्जन व इंटीग्रेटेड ब्रेस्ट कैंसर क्लिनिक प्रमुख प्रोफेसर बीना रवि ने प्रतिभागियों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.

पढ़ेंः 25 दिसंबर से मसूरी में होगा विंटर कार्निवाल, इस साल सैलानियों के लिए ये है खास


जख्म और संक्रमण के उपचार पर आधारित राष्ट्रीय सम्मेलन विषय विशेषज्ञ केट वुडहेड ने प्रतिभागियों को ऑपरेशन के बाद होने वाले संक्रमण के इलाज के तौर तरीके बताए. कांफ्रेंस में देशभर के चिकित्सकों और एम्स अस्पताल के चिकित्सकों व नर्सिंग ऑफिसर्स ने ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details