देहराूदनःराष्ट्रीय सैनिक संस्था की नेशनल वेनगार्ड ने सरकार से नगर पालिका से लेकर पार्लियामेंट तक प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग उठाई है, ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके. नेशनल वेनगार्ड के प्रशासनिक सदस्यों ने सरकार से देश में भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सेवानिवृत्त सैनिकों की तैनाती की भी मांग की है. उनका कहना है कि देश में जब भी कोई आपदा आती है तो फौज को बुलाया जाता है, लेकिन आज भ्रष्टाचार भी एक आपदा बन चुकी है. इसे नियंत्रित करने का सबसे अच्छा और सबसे प्रभावी तरीका ये होगा कि नगर निगम से पार्लियामेंट तक हर स्तर पर एक सेवानिवृत्त गौरव सेनानी की तैनाती कर दी जाए.
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के नेशनल वेनगार्ड के प्रशासनिक सदस्य रिटायर्ड मेजर जनरल एमएल असवाल का कहना है कि देश में जब भी कोई आपदा आती है तो फौज को बुलाया जाता है और स्थिति नियंत्रण में लाई जाती है. इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी में भूस्खलन हो या फिर भुज में भूकंप या फिर अंडमान में सुनामी हो, कैसी भी विषम स्थिति हो तो फौज को बुलाया गया और आपदा नियंत्रण में लाई गई. इसलिए पूर्व सैनिकों की नगर निगम से संसद तक हर स्तर पर एक सेवानिवृत्त गौरव सेनानी के रूप में तैनाती जरूरी हो गई है. उन्होंने बताया कि इन सभी विषयों को लेकर राष्ट्रीय सैनिक संस्था का 16 वां राष्ट्रीय अधिवेशन हिलोरी वाटिका भानियावाला में 19 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में शौर्य स्थल की देखिए तस्वीरें