उत्तराखंड

uttarakhand

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहुंचे मसूरी, LBS अकादमी में हुआ स्वागत

By

Published : Apr 26, 2023, 10:41 PM IST

आज शाम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मसूरी पहुंचे. इस दौरान मसूरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हालांकि, अजीत डोभाल का दौरा गोपनीय रखा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मसूरी:राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज भारी सुरक्षा के बीच देर शाम पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे. इस दौरान डोभाल लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी पहुंचे. जहां एलबीएस अकादमी के डायरेक्टर श्रीनिवास ने उनका स्वागत किया. हालांकि, लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में वो किस कार्यक्रम में शामिल होंगे, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.

मसूरी में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. वहीं, देहरादून एसएसपी दिलीप कुंवर, एडीएम रामजी शरण शर्मा ने सुरक्षा को लेकर मोर्चा संभाला हुआ था. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के दौरे को लेकर सभी उच्च अधिकारी अधिकारियों ने मसूरी में डेरा डाल रखा है. वहीं, लाल बहादुर शास्त्री के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में एसीआर के पीछे पड़े मंत्री!, क्या ACR का अधिकार मिलना है संभव?

सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल एक दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी पहुंचे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के दौरे को गोपनीय रखा गया था.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का उत्तराखंड से गहरा लगाव है. अजीत डोभाल का पैतृक गांव पौड़ी जिले में स्थित है. अजीत डोभाल मूल रूप से पौड़ी जिले के घीड़ी गांव के निवासी है. वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैसे महत्वपूर्ण पद पर होते हुए भी वो अक्सर उत्तराखंड दौरे पर आते रहते हैं.

बता दें कि मसूरी के झड़ीपानी स्थित कमल कॉटेज में उनका एक फ्लैट है. हालांकि, अपने मसूरी दौरे पर अजीत डोभाल किस वजह से आए हैं, ये फिलहाल पूर्ण रूप से गोपनीय रखा गया है. वहीं, उनके दौरे को देखते हुए मसूरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details