मसूरी:राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज भारी सुरक्षा के बीच देर शाम पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे. इस दौरान डोभाल लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी पहुंचे. जहां एलबीएस अकादमी के डायरेक्टर श्रीनिवास ने उनका स्वागत किया. हालांकि, लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में वो किस कार्यक्रम में शामिल होंगे, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.
मसूरी में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. वहीं, देहरादून एसएसपी दिलीप कुंवर, एडीएम रामजी शरण शर्मा ने सुरक्षा को लेकर मोर्चा संभाला हुआ था. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के दौरे को लेकर सभी उच्च अधिकारी अधिकारियों ने मसूरी में डेरा डाल रखा है. वहीं, लाल बहादुर शास्त्री के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में एसीआर के पीछे पड़े मंत्री!, क्या ACR का अधिकार मिलना है संभव?