उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किया सम्मानित - एसोसिएशन ऑफ रोलर स्केटिंग उत्तराखंड

उत्तराखंड के पांच खिलाड़ियों ने 19 से 21 सितंबर तक डीपीएस अहमदाबाद गुजरात में आयोजित सीआईएससीई नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2022 में भाग लिया था. ऐसे में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर एसोसिएशन ऑफ रोलर स्केटिंग उत्तराखंड ने इन्हें आज सम्मानित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 25, 2022, 7:28 PM IST

देहरादून:सीआईएससीई नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2022 (National Roller Skating Championship) में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को एसोसिएशन ऑफ रोलर स्केटिंग उत्तराखंड ने सम्मानित किया. उत्तराखंड के पांच खिलाड़ियों ने 19 से 21 सितंबर तक डीपीएस अहमदाबाद गुजरात में आयोजित सीआईएससीई नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2022 में भाग लिया था.

वहीं, इस स्केटिंग टीम का एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्यों और सभी अभिभावकों ने स्वागत किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि चंद्रगुप्त विक्रम, स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष और दून सहकारी भंडार के अध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल ने रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया. एसोसिएशन ऑफ रोलर स्केटिंग उत्तराखंड के सेक्रेटरी अरविंद कुमार गुप्ता का कहना है कि इस चैंपियनशिप में सेंट पैट्रिक की मीमांशा नेगी ने रजत जबकि समर वैली की अग्रिमा भट्ट और दिशा दीपक ने कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है.

राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किया सम्मानित.

पढ़ें-कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की हो जांच, जयेंद्र रमोला बोले- जल्द आमरण अनशन पर बैठूंगा

इसके अलावा सेंट जूडस क्या आदित्य जोड़ी और कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी के अपूर्वा ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा हर माह में रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के माध्यम से उत्तराखंड राज्य रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा और राज्य भर में अखिल भारतीय बैंकिंग के लिए इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन एक प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स इवेंट कंपनी द्वारा किया जाएगा.

वहीं, एसोसिएशन के मुताबिक, मास्टर अजय वर्मा 28 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 तक अहमदाबाद गुजरात में आयोजित होने वाले 36 राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और वह पिछले 12 वर्षों से बिना किसी उचित कोचिंग और उचित सुविधाओं के स्केटिंग करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि योगासन और स्केट्स पर विभिन्न क्रियाओं के मास्टर के रूप में उन्होंने पिछले आरएसएफआई नेशनल में भाग लिया और अब भारत से सिर्फ कलात्मक स्केट्स की सूची में केवल एक का चयन किया गया, जो कि हर्ष की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details