देहरादून:उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार के साथ अन्य पदाधिकारियों ने रिंग रोड़ पर बनने जा रहे बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया. कार्यालय भवन का भूमि पूजन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली से वर्चुअल करेंगे.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि बीजेपी का नया प्रदेश कार्यालय आधुनिक तकनीक व सुविधाओं से युक्त होगा. इसका भूमि पूजन व 17 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल माध्यम से करेंगे.