उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनावों से पहले बनकर तैयार हो जाएगा BJP प्रदेश कार्यालय - बीजेपी राष्टीय अध्यक्ष करेंगी भूमि पूजन

बीजेपी का नया प्रदेश मुख्यालय 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले तैयार हो जाएगा.

bjp
मौके पर बीजेपी नेता

By

Published : Oct 11, 2020, 6:52 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार के साथ अन्य पदाधिकारियों ने रिंग रोड़ पर बनने जा रहे बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया. कार्यालय भवन का भूमि पूजन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली से वर्चुअल करेंगे.

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि बीजेपी का नया प्रदेश कार्यालय आधुनिक तकनीक व सुविधाओं से युक्त होगा. इसका भूमि पूजन व 17 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल माध्यम से करेंगे.

पढ़ें-आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही सुनीता, गांव की महिलाओं को उपलब्ध करा रही रोजगार

इस मौके पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही देहरादून कार्यालय स्थल पर आयोजित समारोह में वे खुद, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व अन्य पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि शामिल होंगे. बीजेपी का नया प्रदेश मुख्यालय 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले तैयार हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details