उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली में होने वाली महारैली की तैयारी में जुटा राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा, लोगों से कर रहा संपर्क

National Old Pension Restoration United Front राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा 10 अगस्त को रामलीला मैदान दिल्ली में पुरानी पेंशन बहाली के लिए महारैली करेगा. इसी बीच लक्सर में महारैली को सफल बनाने के लिए मोर्चा के पदाधिकारी जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा,
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा,

By

Published : Aug 4, 2023, 7:46 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 1:41 PM IST

महारैली की तैयारी में जुटा राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा

लक्सर:सरकारी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. कई सालों से मांग करते चले आ रहे राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा से जुड़े कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में महारैली करने जा रहे हैं. मोर्चा के पदाधिकारी महारैली को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. इसी क्रम में मोर्चा की लक्सर और खानपुर ईकाई के पदाधिकारियों ने दोनों क्षेत्रों में जनसंपर्क कर कई विभागों के कर्मचारियों को महा रैली की जानकारी दी.

संयुक्त मोर्चा के लक्सर अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा लागू की गई नई पेंशन व्यवस्था कर्मचारियों के साथ बड़ा धोखा है. 36 विभागों के करोड़ों कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने के बाबत सरकार से लगातार मांग की जा रही है. इसी क्रम में अब आगामी 10 अगस्त को दिल्ली के राममीला मैदान में महा रैली का अयोजन किया जा रहा है. जिसमें सरकार को दो टूक चेतावानी दी जाएगी.

पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने साल 2005 में पुरानी पेंशन को बंद कर दिया था. पुरानी पेंशन बंद होने के बाद सरकारी कर्मचारियों को भविष्य में आर्थिक तंगी उठानी पड़ सकती है. पेंशन बंद होने के बाद उनका बुढ़ापा भी खतरे में है, इसलिए सरकार को जगाने के लिए और पुरानी पेंशन बहाली के लिए वह लगातार संघर्ष करते चले आ रहे हैं, लेकिन फिर भी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।. सरकार की इस कार्यशैली से नाराज होकर अब उन्होंने आगामी 10 अगस्त को दिल्ली में एक विशाल महारैली आयोजित की है. इस रैली को सफल बनाने के लिए वह सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों से मिल रहे हैं और उनसे आह्वान कर रहे हैं कि वह बड़ी से बड़ी संख्या में इस रैली में जुटे, ताकि सरकार बैकफुट पर आए और पुरानी पेंशन को बहाल कर सके. ये भी पढ़ें:Old Pension: छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन लागू होने के बाद भी नाखुश हैं पेंशनर, जानिए इसके पीछे की असल वजह

पुरानी पेंशन योजना को साल 2005 में बंद कर दिया गया था. जनवरी 2005 के बाद इसे बंद कर इसकी जगह राष्ट्रीय पेंशन योजना को लागू किया गया था, जिसे नई पेंशन योजना के नाम से भी जाना जाता है. जिन कर्मचारियों की नौकरी 1 जनवरी 2004 के बाद शुरू हुई है, उन्हें एनपीएस के तहत कवर किया जाता है. देश में सरकारी कर्मचार‍ियों के ल‍िए जनवरी 2004 से पुरानी पेंशन को खत्‍म करके न्‍यू पेंशन स‍िस्‍टम (NPS) शुरू क‍िया गया था. NPS के तहत कर्मचारी के वेतन से 10% की कटौती होती है. पुरानी पेंशन में GPF की सुविधा है, लेक‍िन नई पेंशन में इसे नहीं रखा गया है.

ये भी पढ़ें:Old Pension Scheme: लक्सर पहुंची एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा, शिक्षक और कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत

Last Updated : Aug 16, 2023, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details