ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में न्यूरोलॉजी विभाग के तत्वावधान में नेशनल न्यूरो अपडेट-2020 की कार्यशाला शुरू हो गई है. इसका शुभारंभ एम्स के निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने किया. इस मौके पर एम्स और देश के विभिन्न मेडिकल संस्थानों से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने तंत्रिका विज्ञान पर वार्ता की. साथ ही इस विषय की वर्तमान प्रगति व भविष्य की संभावनाओं पर अपनी राय रखी.
एम्स निदेशक रवि कांत ने बताया कि जल्द ही संस्थान में एपीलेप्सी सर्जरी और डीपब्रेन इस्टूमुलेशन की शुरुआत की जाएगी. साथ ही संस्थान में ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी भी हो सकेगी. उन्होंने कहा कि संस्थान का न्यूरोलॉजी विभाग प्रगति पर है. इस दौरान उन्होंने नेशनल न्यूरो अपडेट के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे चिकित्सकों को काफी हद तक लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि एम्स संस्थान में न्यूरोलॉजी लैब में बेहतर स्तर पर कार्य किया जा रहा है.
ऋषिकेश एम्स में जल्द शुरू होगी ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी - ऋषिकेश हिंदी समाचार
ऋषिकेश एम्स में नेशनल न्यूरो अपडेट- 2020 कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर एम्स निदेशक ने बताया कि जल्द ही ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी शुरू होने वाली है.
ये भी पढ़ें: टाटा के बाद अब अशोक लेलैंड की बसों में भी खामियां, परिवहन निगम पर उठे सवाल
एम्स निदेशक ने बताया कि संस्थान में हाईब्रिड ओटी की शुरुआत भी हो चुकी है. जिसमें जल्द ही स्टिरियोटैक्टिक बायोप्सी और उसकी सर्जरी शुरू करने की योजना है. उनका कहना है कि वह विभाग को प्रगति के रास्ते पर अग्रसर देखना चाहते हैं. जिससे संबंधित मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. इसके लिए उन्होंने विभागीय चिकित्सकों को एम्स दिल्ली के साथ समन्वय स्थापित कर और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया.